जींद: जिले में इंटरनेट सेवा ठप किये जाने के विरोध में कंडेला गांव में ग्रामीणों ने जींद-चंडीगढ रोड जाम कर दिया. लोगों ने कहा इंटरनेट बंद होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. इसलिए वो जाम कर रहे हैं
बता दें कि जींद जिले में पिछले चाल दिनों से इंटरनेट बंद है.जिसकों लेकर सोमवार शाम को गांव कंडेला में युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए रोज जाम कर दिया.
पढ़ें-ओपी धनखड़ ने बजट को लेकर पीएम का जताया आभार
जाम कर रहे युवाओं ने बताया कि सरकार द्वारा दूसरे जिलों में इंटर नेट बहाल कर दिया है, लेकिन जींद जिले में अभी तक इंटरनेट बहाल नहीं किया गया. बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है और दूसरे जरूरी कार्य भी बाधित हो रहे हैं.