ETV Bharat / state

जींद से टिकरी बोर्डर तक निकाली गई 'शहीद यादगार किसान-मजदूर पद-यात्रा', सैकड़ों किसानों ने लिया हिस्सा - jind farmers march

सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज खटकड़ टोल प्लाजा से 'शहीद यादगार किसान-मजदूर पद-यात्रा' आरम्भ की गई. इस पदयात्रा में सैकडों की संख्या में नौजवान, किसान, मजदूर, महिलाएं व छात्र शामिल हुए.

padyatra-from-jind-to-the-tikri-border
सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज खटकड़ टोल प्लाजा से 'शहीद यादगार किसान-मजदूर पद-यात्रा' आरम्भ की गई
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 2:25 PM IST

जींद: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ मजदुर और किसान एकता का सन्देश देने के लिए पैदल यात्रा निकाली गई . यह पैदल यात्रा टिकरी बॉर्डर तक निकाली गई है. बता दें कि किसनों ने 23 मार्च को शहीदी दिवस को लेकर यह यात्रा निकाली है. यात्रा को शहीद यादगार किसान-मजदूर पद-यात्रा' नाम दिया गया है. जत्थे में मजदुर, महिला और किसान भी शामिल हुए.

सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर खटकड़ टोल प्लाजा से 'शहीद यादगार किसान-मजदूर पद-यात्रा' आरम्भ की गई. इस पदयात्रा में सैकडों की संख्या में किसान, मजदूर, महिलाएं व छात्र शामिल हुए. जींद जिले के साथ-साथ कैथल से भी एक जत्था इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए खटकड़ टोल प्लाजा पर पहुंचा. वहीं पदयात्रा शुरू करने से पहले टोल प्लाजा पर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया.

सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज खटकड़ टोल प्लाजा से 'शहीद यादगार किसान-मजदूर पद-यात्रा' आरम्भ की ग

ये भी पढ़ें-किसानों के समर्थन में टीकरी बॉर्डर पहुंचा हरियाणा अध्यापक संघ का जत्था

भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष फूल सिंह श्योकंद ने बताया कि यह यात्रा तीनों काले कानून रद्द करने, मजदूरों के खिलाफ बनाए गए चारों लेबर कोड रद्द करने, महंगाई पर रोक लगाने और रोजगार का प्रबंध करने के लिए किया जा रहा है. यह पद यात्रा खटकड़ टोल प्लाजा से टिकरी बोर्डर तक निकाली गई. यह यात्रा अलग-अलग किसान यूनियन और तिरंगे झंडे लेकर टिकरी बोर्डर तक शहीदी दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर निकाली गई.

जींद: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ मजदुर और किसान एकता का सन्देश देने के लिए पैदल यात्रा निकाली गई . यह पैदल यात्रा टिकरी बॉर्डर तक निकाली गई है. बता दें कि किसनों ने 23 मार्च को शहीदी दिवस को लेकर यह यात्रा निकाली है. यात्रा को शहीद यादगार किसान-मजदूर पद-यात्रा' नाम दिया गया है. जत्थे में मजदुर, महिला और किसान भी शामिल हुए.

सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर खटकड़ टोल प्लाजा से 'शहीद यादगार किसान-मजदूर पद-यात्रा' आरम्भ की गई. इस पदयात्रा में सैकडों की संख्या में किसान, मजदूर, महिलाएं व छात्र शामिल हुए. जींद जिले के साथ-साथ कैथल से भी एक जत्था इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए खटकड़ टोल प्लाजा पर पहुंचा. वहीं पदयात्रा शुरू करने से पहले टोल प्लाजा पर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया.

सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज खटकड़ टोल प्लाजा से 'शहीद यादगार किसान-मजदूर पद-यात्रा' आरम्भ की ग

ये भी पढ़ें-किसानों के समर्थन में टीकरी बॉर्डर पहुंचा हरियाणा अध्यापक संघ का जत्था

भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष फूल सिंह श्योकंद ने बताया कि यह यात्रा तीनों काले कानून रद्द करने, मजदूरों के खिलाफ बनाए गए चारों लेबर कोड रद्द करने, महंगाई पर रोक लगाने और रोजगार का प्रबंध करने के लिए किया जा रहा है. यह पद यात्रा खटकड़ टोल प्लाजा से टिकरी बोर्डर तक निकाली गई. यह यात्रा अलग-अलग किसान यूनियन और तिरंगे झंडे लेकर टिकरी बोर्डर तक शहीदी दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर निकाली गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.