जींद: रोहतक हाईवे पर पौली गांव के पास सड़क में बने गड्ढों के कारण एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. इस हादसे में एक किसान की मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा घायल हो गया. सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के नागरिक अस्पताल भेजा गया.
मिली जानकारी के अनुसार गांव पौली का नरेश अपने भाई के लड़के के साथ खेतों से पानी लेने के लिए बाइक से जा रहा था. जैसे ही वे जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर जा रहे थे. इसी दौरान उसकी बाइक सड़क पर बने गड्ढों की वजह से अनियंत्रित हो गई और फिसल गई. बाइक गिरने से नरेश के सिर पर गहरी चोट आई. दोनों को घायल अवस्था में जुलाना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां डॉक्टर्स ने नरेश को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें:-सरकारी कर्मचारी को पीटने वाली बीजेपी नेता पर कार्रवाई कब करेंगे सीएम- सुरजेवाला
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं जींद से रोहतक के लिए 4 लेन हाईवे का निर्माण कार्य पिछले कई सालों से अधर में लटका हुआ है. मामला कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट में मामला फंसने के चलते अभी तक इसकी हालत बेहद खराब है और लंबे समय से मरम्मत भी नहीं हुई है जिस वजह से आए दिन हादसे होते हैं.