ETV Bharat / state

जींद के नागरिक अस्पताल में ब्लड टेस्ट की आधुनिक मशीन, गर्भवती महिलाओं को फायदा

author img

By

Published : Dec 4, 2019, 9:56 PM IST

गर्भवती महिलाओं और बीपीएल के लिए ये सुविधा फ्री में ही रहेगी. जबकि आम लोग 80 रुपये में इसका लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि निजी अस्पतालों में इसके लिए 700 से 900 रुपये देने पड़ते हैं.

new blood test machine
जींद के नागरिक अस्पताल में ब्लड टेस्ट की आधुनिक मशीन

जींद: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नागरिक अस्पताल में ब्लड टेस्ट की एडवांस मशीनें रखवा दी हैं. जिसकी वजह से अब जींद के लोगों को प्राइवेट अस्पताल या दूसरे जिलों में नहीं जाना पड़ेगा.

नागरिक अस्पताल में आधुनिक मशीन
गर्भवती महिलाओं और बीपीएल के लिए ये सुविधा फ्री में ही रहेगी. जबकि आम लोग 80 रुपये में इसका लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि निजी अस्पतालों में इसके लिए 700 से 900 रुपये देने पड़ते हैं.

जींद के नागरिक अस्पताल में ब्लड टेस्ट की आधुनिक मशीन

गर्भवती महिलाओं को होगा फायदा
जिला नागरिक अस्पताल की पीएमओ डॉक्टर शशी प्रभा अग्रवाल ने बताया कि पहले एडवांस टेस्ट के लिए रोगियों और गर्भवती महिलाओं को या तो पीजीआई रोहतक जाना पड़ता था या निजी अस्पताल में जाकर भारी भरकम राशी अदा करनी पड़ती थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने ये सुविधा जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पताल में मुहैया करवा दी है.

बीपीएल लोगों के लिए फ्री रहेगी सुविधा
इस सुविधा से गर्भवती महिलाएं और बीपीएल को फायदा होगा. जबकि आमजनता के लिए 80 रुपये निर्धारित किए गए हैं. जिससे की आम जनता को भारी लाभ मिलेगा. प्रारंभिक तौर पर ये सुविधा जिला स्तर पर ही मुहैया करवाई जाएगी.

मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा
अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर अजय चालीया ने बताया कि पीटी टेस्ट, मेजर सर्जरी. जैसे सिर में चोट, गायनी, हार्ट, पेट आदि के ऑपरेशन से पहले ये टेस्ट जरूरी होता है. आइएनआर टेस्ट से पता चलता है कि एक बार कट लग जाए तो खून कितनी देर में बहना बंद हो जाएगा. एपीटीटी टेस्ट से ये पता लगेगा कि हार्ट गुर्दों और अन्य दवाओं का शरीर पर कोई नेगिटिव असर तो नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें- गृह मंत्री ने सभी जिलों के एसपी को दिया आदेश, अपने क्षेत्रों के थानों का हर हफ्ते करें निरीक्षण

इस मशीन से ये भी पता चलेगा कि लगातार ली जाने वाली दवाओं की डोज घटानी है या बढ़ानी है. जिला के किसी भी निजी अस्पताल में इतनी आधुनिक मशीन की ये सुविधा नहीं है. ये एडवांस मशीन केवल नागरिक अस्पताल में ही आमजनता के लिए उपलब्ध है.

जींद: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नागरिक अस्पताल में ब्लड टेस्ट की एडवांस मशीनें रखवा दी हैं. जिसकी वजह से अब जींद के लोगों को प्राइवेट अस्पताल या दूसरे जिलों में नहीं जाना पड़ेगा.

नागरिक अस्पताल में आधुनिक मशीन
गर्भवती महिलाओं और बीपीएल के लिए ये सुविधा फ्री में ही रहेगी. जबकि आम लोग 80 रुपये में इसका लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि निजी अस्पतालों में इसके लिए 700 से 900 रुपये देने पड़ते हैं.

जींद के नागरिक अस्पताल में ब्लड टेस्ट की आधुनिक मशीन

गर्भवती महिलाओं को होगा फायदा
जिला नागरिक अस्पताल की पीएमओ डॉक्टर शशी प्रभा अग्रवाल ने बताया कि पहले एडवांस टेस्ट के लिए रोगियों और गर्भवती महिलाओं को या तो पीजीआई रोहतक जाना पड़ता था या निजी अस्पताल में जाकर भारी भरकम राशी अदा करनी पड़ती थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने ये सुविधा जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पताल में मुहैया करवा दी है.

बीपीएल लोगों के लिए फ्री रहेगी सुविधा
इस सुविधा से गर्भवती महिलाएं और बीपीएल को फायदा होगा. जबकि आमजनता के लिए 80 रुपये निर्धारित किए गए हैं. जिससे की आम जनता को भारी लाभ मिलेगा. प्रारंभिक तौर पर ये सुविधा जिला स्तर पर ही मुहैया करवाई जाएगी.

मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा
अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर अजय चालीया ने बताया कि पीटी टेस्ट, मेजर सर्जरी. जैसे सिर में चोट, गायनी, हार्ट, पेट आदि के ऑपरेशन से पहले ये टेस्ट जरूरी होता है. आइएनआर टेस्ट से पता चलता है कि एक बार कट लग जाए तो खून कितनी देर में बहना बंद हो जाएगा. एपीटीटी टेस्ट से ये पता लगेगा कि हार्ट गुर्दों और अन्य दवाओं का शरीर पर कोई नेगिटिव असर तो नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें- गृह मंत्री ने सभी जिलों के एसपी को दिया आदेश, अपने क्षेत्रों के थानों का हर हफ्ते करें निरीक्षण

इस मशीन से ये भी पता चलेगा कि लगातार ली जाने वाली दवाओं की डोज घटानी है या बढ़ानी है. जिला के किसी भी निजी अस्पताल में इतनी आधुनिक मशीन की ये सुविधा नहीं है. ये एडवांस मशीन केवल नागरिक अस्पताल में ही आमजनता के लिए उपलब्ध है.

Intro:अब जिला जींद के रोगीयों एंव गर्भवती महिलाओं को पीजीआई रोहतक एंव जिला के बाहर के निजी अस्पतालो के न तो चक्कर लगाने पडे़गें और न ही भारी भरकम राशि खर्च करने पड़ेगी , क्योंकि अब हर तरह के एडवांस ब्लड टेस्ट करवाने सुविधा जिला के नागरिक अस्पताल में ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुहैया करवा दी गई है। गर्भवती महिलाओं एंव बीपीएल के लिए यह सुविधा फ्री में ही रहेगी जबकि आमजनमानस को मात्र 80 रूपए में मिलेगी इससे पहले जनता को निजी अस्तालों में 700 से 900 रूपए इस तरह के टेस्ट के लिए देने पड़ते थे ,
Body:

जिला नागरीक अस्पताल की पीएमओ डाक्टर शशी प्रभा अग्रवाल ने बताया कि पहले एडवांस टैस्ट के लिए रोगीयों एंव गर्भवती महिलाओं को या तो पीजीआई रोहतक जाना पड़ता था अथवा कि निजी अस्पताल में जाकर भारीभरकम राशी अदा करनी पड़ती थी लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने यह सुविधा जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पताल में मुहैया करवा दी गई जिसमें गर्भवती महिला एंव बीपीएल के लिए यह सुविधा मुहैया करवाई गई है जबकि आमजनता के लिए मात्र 80 रूपए निर्धारित की गई जिससे की आमजनता को भारी लाभ मिलेगा प्रारंभिक तौर पर यह सुविधा जिला स्तर पर ही मुहैया हो पाएगी।

बाइटः-3 डाक्टर शशी प्रभा अग्रवाल पीएमओ नागरीक अस्पताल जींद

अस्पताल के पैथोलोजिस्ट डाक्टर अजय चालीया ने बताया कि पीटी टैस्ट,मेजर सर्जरी जैसे सिर में चोट, गायनी,हार्ट,पेट आदि के आॅपरेशन से पहले जरूरी होता है। आइएनआर टैस्ट से पता चलता है कि एक बार कट लग जाए तो खून कितनी देर में बहना बंद हो जाएगा। एपीटीटी टैस्ट से यह पता लगेगा कि हार्ट गुर्दो व अन्य दवाओं का शरीर पर कोई निगेटिव असर तो नही हो रहा है।

बाइटः-2 डाक्टर अजय चालिया

Conclusion:गौरतलब है कि इस मशीन से यह भी पता चलेगा की लगातार ली जाने वाली दवाओं की डोज घटानी है या बढानी है , और जिला के किसी भी निजी अस्पताल में इतनी आधुनिक मशीन की यह सुविधा नही है , यह एडवांस मशीन केवल नागरीक अस्पताल में ही आमजनता के लिए उपलब्ध है




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.