ETV Bharat / state

"पुलिस ने जमानत पर क्यों छोड़ा, हमारा बच्चा चला गया और आरोपी आराम से सोया", मृतक अक्षत की मां ने इजहार किया दर्द - Gurugram Bike Road Accident - GURUGRAM BIKE ROAD ACCIDENT

पांच दिन पहले गुरुग्राम में रॉंग साइड से आ रही कार से एक बाइक सवार के टकराने की घटना में अब मृतक बाइक सवार अक्षत की मां ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. मृतक की मां का कहना है कि पुलिस ने उसे जमानत पर रिहा क्यों कर दिया, हमारा बेटा चला गया लेकिन आरोपी चैन से सोया.

GURUGRAM BIKE ROAD ACCIDENT
मृतक की मां ने मांगा इंसाफ (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 20, 2024, 3:57 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में 15 सिंतबर को एक भीषण सड़क हादसा सामने आया था, जिसमें एक बाइक सवार रॉंग साइड से आ रही एक तेज रफ्तार SUV से टकरा गया. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई थी. इसके बाद गिरफ्तार किए गए कार सवार को पुलिस ने जमानत पर रिहा कर दिया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है. ठीक उसी तरह, जैसे कुछ महीनों पहले पूणे में पोर्शा हादसे के बाद फूटा था. लोग पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं, तो कुछ यूजर्स आरोपी का पॉलटिकल कनेक्शन भी ढूंढ रहे हैं.

इस मामले में अब आरोपी का मां ने पुलिस से सवाल किया है कि उन्हें न्याय चाहिए. उनका कहना है कि "मेरा बेटा चला गया, लेकिन आरोपी को पुलिस ने जमानत पर रिहा कर दिया. पुलिस और सिस्टम हमारी मदद क्यों नहीं कर रहा है ? मेरी यही मांग है कि मेरे बच्चे को इंसाफ मिले. एक गलत इंसान ने मेरे बच्चे को मार दिया. पुलिस ने उसे क्यों छोड़ा ? मेरा बच्चा चला गया लेकिन वो (आरोपी) उस रात आराम से सोया. हम बीमार मां-बाप की सेवा करने वाला और छोटी बहन को पालने वाला हमारा बच्चा चला गया." ये कहते-कहते मृतक अक्षत की मां फूट-फूटकर रोने लगती है. इस मामले में सोशल मीडिया पर भी लोग नाराजगी जता रहे हैं. कई यूजर्स आरोपी का पॉलटिकल कनेक्शन ढूंढ रहे हैं.

गुरुग्राम बाइक कार एक्सीडेंट (Etv Bharat)

इसे भी पढ़ें: गुरूग्राम में दिल दहला देने वाला हादसा, रॉन्ग साइड से आ रही गाड़ी से टकराई बाइक, कैमरे में कैद एक्सीडेंट - Gurugram Live Accident Video

रॉन्ग साइड से आ रही गाड़ी से टकराया बाइक सवार : जानकारी के मुताबिक 15 सिंतबर की सुबह 7 बजे बाइकर्स का एक ग्रुप गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड से होता हुआ जा रहा था. इस दौरान वहां एक महिंद्रा गाड़ी रॉन्ग साइड से होते हुए आ रही थी. रफ्तार के चलते बाइक सवार महिंद्रा गाड़ी को देख नहीं पाया और तेज़ रफ्तार में ही उसकी महिंद्रा गाड़ी से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मौके पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जिसकी मौत हुई है, उसके पीछे चल रहा बाइक सवार पूरी घटना का वीडियो बना रहा था जिसके चलते पूरा हादसा कैमरे में कैद हो गया है. ये ख़बर आपको सावधान करने वाली है. मौत कहीं से भी कैसे भी आ सकती है, इसलिए सड़कों पर सावधान रहें और ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए गाड़ी चलाएं.

गुरुग्राम: हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में 15 सिंतबर को एक भीषण सड़क हादसा सामने आया था, जिसमें एक बाइक सवार रॉंग साइड से आ रही एक तेज रफ्तार SUV से टकरा गया. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई थी. इसके बाद गिरफ्तार किए गए कार सवार को पुलिस ने जमानत पर रिहा कर दिया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है. ठीक उसी तरह, जैसे कुछ महीनों पहले पूणे में पोर्शा हादसे के बाद फूटा था. लोग पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं, तो कुछ यूजर्स आरोपी का पॉलटिकल कनेक्शन भी ढूंढ रहे हैं.

इस मामले में अब आरोपी का मां ने पुलिस से सवाल किया है कि उन्हें न्याय चाहिए. उनका कहना है कि "मेरा बेटा चला गया, लेकिन आरोपी को पुलिस ने जमानत पर रिहा कर दिया. पुलिस और सिस्टम हमारी मदद क्यों नहीं कर रहा है ? मेरी यही मांग है कि मेरे बच्चे को इंसाफ मिले. एक गलत इंसान ने मेरे बच्चे को मार दिया. पुलिस ने उसे क्यों छोड़ा ? मेरा बच्चा चला गया लेकिन वो (आरोपी) उस रात आराम से सोया. हम बीमार मां-बाप की सेवा करने वाला और छोटी बहन को पालने वाला हमारा बच्चा चला गया." ये कहते-कहते मृतक अक्षत की मां फूट-फूटकर रोने लगती है. इस मामले में सोशल मीडिया पर भी लोग नाराजगी जता रहे हैं. कई यूजर्स आरोपी का पॉलटिकल कनेक्शन ढूंढ रहे हैं.

गुरुग्राम बाइक कार एक्सीडेंट (Etv Bharat)

इसे भी पढ़ें: गुरूग्राम में दिल दहला देने वाला हादसा, रॉन्ग साइड से आ रही गाड़ी से टकराई बाइक, कैमरे में कैद एक्सीडेंट - Gurugram Live Accident Video

रॉन्ग साइड से आ रही गाड़ी से टकराया बाइक सवार : जानकारी के मुताबिक 15 सिंतबर की सुबह 7 बजे बाइकर्स का एक ग्रुप गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड से होता हुआ जा रहा था. इस दौरान वहां एक महिंद्रा गाड़ी रॉन्ग साइड से होते हुए आ रही थी. रफ्तार के चलते बाइक सवार महिंद्रा गाड़ी को देख नहीं पाया और तेज़ रफ्तार में ही उसकी महिंद्रा गाड़ी से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मौके पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जिसकी मौत हुई है, उसके पीछे चल रहा बाइक सवार पूरी घटना का वीडियो बना रहा था जिसके चलते पूरा हादसा कैमरे में कैद हो गया है. ये ख़बर आपको सावधान करने वाली है. मौत कहीं से भी कैसे भी आ सकती है, इसलिए सड़कों पर सावधान रहें और ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए गाड़ी चलाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.