जींद: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सारी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं. सभी दलों के नेता रैली और जनसभा के जरिए जनता से मिलकर समर्थन मांग रहे हैं. इसी बीच उचाना हलके के गांव खरक भूरा में नैना चौटाला ने अपने बेटे दुष्यंत चौटाला के लिए जनता से समर्थन मांगा और जेजेपी को वोट देने की अपील की.
दुष्यंत चौटाला बाहरी नहीं है- नैना
दुष्यंत चौटाला को बाहरी उम्मीदवार बताने पर उन्होंने कहा कि मैं बताना चाहती हूं कि वे यहां से पिछला विधानसभा का चुनाव लड़े थे और यहां से सांसद भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल खट्टर करनाल से चुनाव लड़ रहे हैं, क्या वो बाहरी नहीं हैं. क्या करनाल उनकी ससुराल है.
इसके बाद नैना चौटाला ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि बनारस से नरेंद्र मोदी ने चुनाव लड़ा था, क्या वहां पर उनकी ससुराल थी, फिर वो भी तो बाहरी उम्मीदवार थे.
दुष्यंत चौटाला को बताया हरियाणा का बेटा
उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में जन्म लिया है. हरियाणा का बेटा है और मेरे लिए पूरा हरियाणा एक है. बीजेपी उम्मीदवार प्रेमलता द्वारा दुष्यंत चौटाला को गप्पू कहने पर जवाब देते हुए कहा कि मैं प्रेमलता जी की बहुत इज्जत करती हूं. मैं उनकी तरह फ़िजूल बातों पर कुछ नहीं कहूंगी और कहा कि हर मां के लिए अपना बेटा एक लाल की तरह होता है.
'बीजेपी 75 नहीं जमुना पार जाएगी'
नैना चौटाला ने अशोक तंवर को पार्टी का समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि अशोक तंवर के समर्थन से हमारी पार्टी को मजबूती मिली है. वहीं उन्होंने बीजेपी के 75 पार के नारे पर व्यंग्य करते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं को 24 तारीख के बाद जमुना पार जाना पड़ेगा.
जेजेपी पहली बार किस्मत आजमा रही है
गौरतलब है कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, जहां पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है. हरियाणा में 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे और जेजेपी के लिए ये पहला चुनाव रण है. जिसे जीतने के लिए पार्टी पूरा जोर लगा रही है.
ये भी जान- 'हरियाणा का चक्रव्यूह' में कृष्ण बेदी, बोले- हरियाणा में इस बार सिर्फ कांग्रेस से मुकाबला