जींद: नरवाना कस्बे के ढाबी गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक घर के आंगन में मां और बेटे का शव जमीन में दबा मिला. गढ़ी पुलिस ने जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर शवों को बाहर निकाला. अब दोनों शवों का नरवाना के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
नरवाना के ढाबी टेक सिंह गांव में 64 वर्षीय रणबीर कौर और उसके पुत्र हरप्रीत 47 वर्षीय घर से अचानक गायब हो गए. इस दौरान पंजाब के पटियाला में रहने वाली विधवा पुत्रवधु इंदरजीत कई दिनों से सास और देवर को फोन मिला रही थी.
सास और देवर से कोई संपर्क नहीं होने की वजह से बहू ने परिजिनों समेत गढ़ी थाना में दोनों की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस विधवा पुत्रवधु इंदरजीत के ससुराल पहुंची. जहां घर पर ताला लगा था. पुलिस ने घर का ताला तोड़कर चेक किया तो खून के निशान मिले.
इसके बाद पुलिस ने जेसीबी के घर के आंगन की खुदाई की. जिसके बाद जमीन में मां और बेटे के शव मिले. डीएसपी ने बताया कि गढ़ी थाना के अंतर्गत ढाबी टेक सिंह गांव की एक महिला इंदरजीत कौर ने बताया कि वो पटियाला में रहती है. कुछ दिनों से उनकी सास और जेठ से उनका संपर्क नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- पंजाब लौट रहे किसान पानीपत में हुए सड़क हादसे का शिकार, दो घायल
इंदरजीत की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर गांव में छानबीन के लिए पहुंची. छानबीन के दौरान पुलिस को शक हुआ कि शव को घर के आंगन में दबाया गया है. जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी से खुदवाकर दोनों के शवों को बाहर निकाला. परिजनों ने गांव के युवक पर हत्या की आशंका जताई है.