ETV Bharat / state

सफीदों: खेलते समय में नहर में गिरा बच्चा, बचाने के लिए मां और चाची ने लगाई छलांग - Jind Canal accident

जींद में खेलते समय में एक बच्चा नहर में गिर गया. इस दौरान मां और चाची ने भी बच्चे को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी. इसमें दो की मौत हो गई है.

Mother and aunt leap to save child who falls in canal in jind
Mother and aunt leap to save child who falls in canal in jind
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 12:48 PM IST

जींद: जिले में सात साल का बच्चा नहर में खेलते समय गिर गया. बच्चे को बचाने गई मां ने भी नहर में छलांग लगा दी. इसके बाद बच्चे की चाची भी नहर में कूद गई. नहर में ज्यादा पानी होने की वजह से 7 साल के आयुष व उसकी चाची कविता की मौत हो गई है.

नहर में गिरने से बच्चे की मौत

इस हादसे में बच्चे की मां पिंकी को पास में काम रहे मजदूरों व अन्य लोगों ने कड़ी मशक्कत से बाहर सही सलामत बाहर निकाल लिया. बाद में उसे सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया. महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

खेलते समय में नहर में गिरा बच्चा, बचाने के लिए मां और चाची ने लगाई छलांग, दो की मौत

ऐसे हुआ हादसा

बता दें कि अंटा गांव की रहने वाली दोनों महिलाएं अपने बच्चे के साथ लकड़ी इकठ्ठा करने गई थी. बच्चे की मां और चाची बच्चे को नहर की पटरी पर छोड़कर लकड़ी इकठ्ठे करने में लग गई. इसी बीच खेलते-खेलते अचानक आयुष नहर में गिर गया. बच्चे को नहर में गिरते हुए मां और चाची ने देख लिया. इसके बाद दोनों बच्चे को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी.

ट्रैफिक पुलिस ने बचाई एक की जान

एएसआई रणबीर ने बताया कि एक महिला को रस्सी फैंक कर जान बचाई गई है. नहर के पास ही ट्रैफिक पुलिस वाहनों की जांच में लगी हुई थी. इसी दौरान एएसआई रणबीर को नहर में एक महिला दिखाई दी जो खुद को बचाने के लिए हाथ पैर मार रही थी.

इसके बाद रणबीर ने एक ट्रक को रूकवाया और दूसरे लोगों को भी इसके बारे में बताया. ट्रक से रस्सा लेकर नहर में महिला की तरफ फैंका गया. इसके बाद महिला ने रस्से को पकड़ लिया और फिर उसे खींच कर नहर से बाहर निकाला.

6 किलोमीटर आगे मिला बच्चे और चाची का शव

बाद में महिला ने बच्चे व देवरानी के भी नहर में होने की बात बताई. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई. पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. 6 किलोमीटर दूर बच्चे और उसकी चाची का शव नहर में मिला. दोनों को बाहर निकाला और फिर उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चेकअप करने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- पंचकूला: 55 लाख 50 हजार रुपये छीनने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

दोनों की मौत का पता चलते ही अंटा गांव में शोक छा गया. पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक बच्चा 2 बहनों का भाई था. मृतक महिला के तीन बच्चे थे. थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि नहर पटरी पर खेलते समय बच्चे के नहर में गिर जाने से यह हादसा हुआ है. बच्चे व उसकी चाची की मौत हो गई है. जबकि बच्चे की मां को सकुशल बाहर निकाल गया है.

जींद: जिले में सात साल का बच्चा नहर में खेलते समय गिर गया. बच्चे को बचाने गई मां ने भी नहर में छलांग लगा दी. इसके बाद बच्चे की चाची भी नहर में कूद गई. नहर में ज्यादा पानी होने की वजह से 7 साल के आयुष व उसकी चाची कविता की मौत हो गई है.

नहर में गिरने से बच्चे की मौत

इस हादसे में बच्चे की मां पिंकी को पास में काम रहे मजदूरों व अन्य लोगों ने कड़ी मशक्कत से बाहर सही सलामत बाहर निकाल लिया. बाद में उसे सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया. महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

खेलते समय में नहर में गिरा बच्चा, बचाने के लिए मां और चाची ने लगाई छलांग, दो की मौत

ऐसे हुआ हादसा

बता दें कि अंटा गांव की रहने वाली दोनों महिलाएं अपने बच्चे के साथ लकड़ी इकठ्ठा करने गई थी. बच्चे की मां और चाची बच्चे को नहर की पटरी पर छोड़कर लकड़ी इकठ्ठे करने में लग गई. इसी बीच खेलते-खेलते अचानक आयुष नहर में गिर गया. बच्चे को नहर में गिरते हुए मां और चाची ने देख लिया. इसके बाद दोनों बच्चे को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी.

ट्रैफिक पुलिस ने बचाई एक की जान

एएसआई रणबीर ने बताया कि एक महिला को रस्सी फैंक कर जान बचाई गई है. नहर के पास ही ट्रैफिक पुलिस वाहनों की जांच में लगी हुई थी. इसी दौरान एएसआई रणबीर को नहर में एक महिला दिखाई दी जो खुद को बचाने के लिए हाथ पैर मार रही थी.

इसके बाद रणबीर ने एक ट्रक को रूकवाया और दूसरे लोगों को भी इसके बारे में बताया. ट्रक से रस्सा लेकर नहर में महिला की तरफ फैंका गया. इसके बाद महिला ने रस्से को पकड़ लिया और फिर उसे खींच कर नहर से बाहर निकाला.

6 किलोमीटर आगे मिला बच्चे और चाची का शव

बाद में महिला ने बच्चे व देवरानी के भी नहर में होने की बात बताई. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई. पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. 6 किलोमीटर दूर बच्चे और उसकी चाची का शव नहर में मिला. दोनों को बाहर निकाला और फिर उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चेकअप करने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- पंचकूला: 55 लाख 50 हजार रुपये छीनने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

दोनों की मौत का पता चलते ही अंटा गांव में शोक छा गया. पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक बच्चा 2 बहनों का भाई था. मृतक महिला के तीन बच्चे थे. थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि नहर पटरी पर खेलते समय बच्चे के नहर में गिर जाने से यह हादसा हुआ है. बच्चे व उसकी चाची की मौत हो गई है. जबकि बच्चे की मां को सकुशल बाहर निकाल गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.