जींद: कंडेला गांव में होने वाली महापंचायत पर पूरे हरियाणा की नजरे टिकी रहेंगी. शनिवार को होने वाली महापंचायत में राष्ट्रीय स्तर की खापें हिस्सा लेंगी. इस महापंचायत में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल बचाओ पर्यावरण बचाओ, हिंदू मैरिज एक्ट और एक गांव में एक गोत्र में शादी करना जैसे मुद्दों लेकर अहम फैसला लिया जाएगा.
कंडेला खाप के प्रधान टेकराम कंडेला ने कहा की 6 अप्रैल को कंडेला खाप के ऐतिहासिक चबूतरे पर एक राष्ट्रीय स्तर की खापों की महापंचायत होगी. इसको लेकर हरियाणा खापों के प्रधानों को सामाजिक संगठनों को कंडेला खाप की ओर से निमंत्रण चिट्ठी भेजी है.
उन्होंने कहा कि इस महापंचायत में ऐतिहासिक फैसले लिए जाएंगे. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल बचाओ पर्यावरण बचाओ, हिंदू मैरिज एक्ट एक और गांव में एक गोत्र में शादी करना. जो भी समाज में बुराइयां हैं उन पर केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजेंगे.