जींद: होमगार्ड ने की लाइव वीडियो बनाकर सुसाइड करने की कोशिश की. जींद-पानीपत रेलवे लाइन के पास पेड़ पर फंदा लगाने की कोशिश की. होमगार्ड ने फांसी लगाते समय वीडियो भी बनाया है.
फांसी लगाने से पहले अपने फेसबुक एकाउंट पर दोस्तों से माफी मांगी है. माफी के बाद अपनी पत्नी, उसके भाई अपनी सास व अन्य पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. लाइव वीडियो में होमगार्ड कह रहा है कि मेरी घरवाली ने मेरा जीना दूभर कर दिया है. इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं.
लाइव वीडियो को देख परिचित मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद युवक को फंदे से उतार लिया गया है. युवक को नागरिक अस्पताल लाया गया है. युवक की गंभीर हालत को देख रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है.