जींद: गुरुवार को इनेलो पार्टी के कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान जिला प्रधान और पूर्व विधायक रामफल कुंडू ने किसानों आंदोलन को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अभय चौटाला ने केंद्र सरकार के इस काले कानूनों के विरोध में सबसे पहले विधानसभा से इस्तीफा दिया है.
ये भी पढ़ें: शराब और रजिस्ट्री घोटाले की सीबीआई से जांच करवाएं- अभय चौटाला
रामफल कुंडू ने कहा कि अबय चौटाला इस्तीफे के बाद खुद को किसान हितेषी बताने वाले कांग्रेसी नेताओं पर विधानसभा के इस्तीफे का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज कुछ कांग्रेसी नेता भले ही ये कह रहे हो कि विधानसभा में गठबंधन की सरकार खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं, लेकिन इससे बात नहीं बन पाएगी क्योंकि सरकार के पास बहुमत है.
ये भी पढ़ें: जनता वोट किसी को भी दे, हमारा मकसद किसानों को हक दिलाना- टिकैत
रामफल कुंडू ने कहा कि अगर कांग्रेस के विधायक भी इस्तीफा देते हैं तो गठबंधन सरकार पर काफी दबाव बनेगा और ऐसे जेजेपी के विधायकों में भी इस्तीफा देने के लिए भगदड़ मच जाएगी. कुंडू ने किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत प्रभाव से कृषि कानून रद्द कर देने चाहिए.
ये भी पढ़ें: सरकार गलतफहमी में ना रहे, जरूरत पड़ी तो खड़ी फसल में आग लगा देंगे- राकेश टिकैत
वहीं इनेलो नेता ने बढ़ते पेट्रोल और सिलेंडर के दाम पर भी मोदी सरकार को घेरा और कहा कि सरकार लोगों को हा तेल निकालने में लगी हुई है. आए दिन हर चीज महंगी होती जा रही है और जिससे मध्यम वर्ग के लोगों के लिए भी दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल होता जा रहा है.