ETV Bharat / state

जींद में हुई कांग्रेस की जन आक्रोश रैली, भूपेंद्र हुड्डा बोले- ठेकेदार बन गई है बीजेपी-जेजेपी सरकार - जींद की ताजा खबर

Congress Jan Akrosh Rally in Jind: कांग्रेस ने सोमवार को जींद में जनआक्रोश रैली आयोजित की. इस रैली में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान सहित बड़े नेता शामिल हुए. इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर जमकर हमला बोला.

Congress Jan Akrosh Rally in Jind
Congress Jan Akrosh Rally in Jind
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 25, 2023, 9:50 PM IST

जींद: नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को रोहतक में बड़ी रैली की. इस दौरान हुड्डा ने हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार को सत्ता से बेदखल करने की हुंकार भी. उनको सरकार पर फेल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज हरियाणा के अस्पताल में डॉक्टर नहीं, स्कूल में मास्टर नहीं और सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी नही हैं.

हुड्डा ने कहा कि बाहर निकलो तो सड़कें टूटी पड़ी हैं. इस सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया, जिसकी प्रशंसा की जा सके. जो हरियाणा 2014 से पहले तक प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, नौकरी देने में नंबर एक था वो आज बेरोजगारी, अपराध में नंबर एक पर है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोमवार को पुरानी अनाज मंडी सफीदों में आयोजित जनआक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे.

Congress Jan Akrosh Rally in Jind
कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा.

इस रैली में भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा में दो लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं. बड़े पदों पर जो भर्ती की लिस्ट आती है, उसमें हरियाणा के नहीं दूसरे प्रदेशों के बच्चे भर्ती होते हैं. हरियाणा के बच्चे कहां जाएं. हमारी सरकार ने ठेकेदारी प्रथा खत्म की लेकिन बीजेपी-जेजेपी सरकार खुद ठेकेदार बन गई है. पक्की नौकरियों को कौशल निगम के जरिये कच्चे में बदल दिया गया. जिसमें ना नौकरी है और ना पेंशन.

अग्निवीर योजना में नौजवान चार साल में ही वापस घर लौट आएगा. प्रदेश को पोर्टलों के झंझट में फंसा दिया गया है. पहले किसान खेत से सीधा मंडी में फसल ले जाकर बेचता था, अब पोर्टल के भरोसे बैठा रहता है और उसे बारिश ओलावृष्टि से नुकसान हो जाता है तो मंडियों में एमएसपी तक नहीं मिलती है. उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में बदलाव की हवा चल रही है. प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है. उन्होंने लोगों की मांग पर सफीदों में आईएमटी बनाने का ऐलान किया.

Congress Jan Akrosh Rally in Jind
रैली में बोलते हुए भूपेंद्र हुड्डा.

रैली में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि हरियाणा से बीजेपी-जेजेपी सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है. बीजेपी की झूठी गारंटियों की पोल खोलते हुए उन्होंने कहा कि इनकी जुमलेबाजियों ने प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम किया है. इस चुनाव में वोट देते समय जनता को फैसला करना है कि इनकी कौन सी गारंटी पूरी हुई. हरियाणा में मनोहर सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. इस सरकार ने साढ़े नौ साल में कोई नया काम किया नहीं बल्कि प्रदेश पर चार लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्जा चढ़ा दिया. प्रदेश में पैदा होने वाले हर बच्चे पर 1 लाख 32 हजार 800 रुपये का कर्ज है. जींद की जन आक्रोश रैली में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत कई बड़े नेता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने उपराष्ट्रपति पर दिया विवादित बयान, बोले- झुका हुआ जाट और टूटी खाट किसी के काम के नहीं

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बिछने लगी चुनावी बिसात, अगले 7 दिनों चढ़ेगा राजनीतिक पारा

ये भी पढ़ें- रोहतक में खुलकर दिखी हरियाणा कांग्रेस की गुटबाज़ी, कुमारी शैलजा ने इशारों-इशारों में भूपेंद्र हुड्डा पर किया करारा वार, कहा- सीएम फेस नहीं हुड्डा

जींद: नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को रोहतक में बड़ी रैली की. इस दौरान हुड्डा ने हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार को सत्ता से बेदखल करने की हुंकार भी. उनको सरकार पर फेल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज हरियाणा के अस्पताल में डॉक्टर नहीं, स्कूल में मास्टर नहीं और सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी नही हैं.

हुड्डा ने कहा कि बाहर निकलो तो सड़कें टूटी पड़ी हैं. इस सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया, जिसकी प्रशंसा की जा सके. जो हरियाणा 2014 से पहले तक प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, नौकरी देने में नंबर एक था वो आज बेरोजगारी, अपराध में नंबर एक पर है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोमवार को पुरानी अनाज मंडी सफीदों में आयोजित जनआक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे.

Congress Jan Akrosh Rally in Jind
कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा.

इस रैली में भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा में दो लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं. बड़े पदों पर जो भर्ती की लिस्ट आती है, उसमें हरियाणा के नहीं दूसरे प्रदेशों के बच्चे भर्ती होते हैं. हरियाणा के बच्चे कहां जाएं. हमारी सरकार ने ठेकेदारी प्रथा खत्म की लेकिन बीजेपी-जेजेपी सरकार खुद ठेकेदार बन गई है. पक्की नौकरियों को कौशल निगम के जरिये कच्चे में बदल दिया गया. जिसमें ना नौकरी है और ना पेंशन.

अग्निवीर योजना में नौजवान चार साल में ही वापस घर लौट आएगा. प्रदेश को पोर्टलों के झंझट में फंसा दिया गया है. पहले किसान खेत से सीधा मंडी में फसल ले जाकर बेचता था, अब पोर्टल के भरोसे बैठा रहता है और उसे बारिश ओलावृष्टि से नुकसान हो जाता है तो मंडियों में एमएसपी तक नहीं मिलती है. उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में बदलाव की हवा चल रही है. प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है. उन्होंने लोगों की मांग पर सफीदों में आईएमटी बनाने का ऐलान किया.

Congress Jan Akrosh Rally in Jind
रैली में बोलते हुए भूपेंद्र हुड्डा.

रैली में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि हरियाणा से बीजेपी-जेजेपी सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है. बीजेपी की झूठी गारंटियों की पोल खोलते हुए उन्होंने कहा कि इनकी जुमलेबाजियों ने प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम किया है. इस चुनाव में वोट देते समय जनता को फैसला करना है कि इनकी कौन सी गारंटी पूरी हुई. हरियाणा में मनोहर सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. इस सरकार ने साढ़े नौ साल में कोई नया काम किया नहीं बल्कि प्रदेश पर चार लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्जा चढ़ा दिया. प्रदेश में पैदा होने वाले हर बच्चे पर 1 लाख 32 हजार 800 रुपये का कर्ज है. जींद की जन आक्रोश रैली में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत कई बड़े नेता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने उपराष्ट्रपति पर दिया विवादित बयान, बोले- झुका हुआ जाट और टूटी खाट किसी के काम के नहीं

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बिछने लगी चुनावी बिसात, अगले 7 दिनों चढ़ेगा राजनीतिक पारा

ये भी पढ़ें- रोहतक में खुलकर दिखी हरियाणा कांग्रेस की गुटबाज़ी, कुमारी शैलजा ने इशारों-इशारों में भूपेंद्र हुड्डा पर किया करारा वार, कहा- सीएम फेस नहीं हुड्डा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.