जींद: विजिलेंस विभाग की टीम ने कानूनगो सुरेश कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी कानूनगो खेत की जमीन बंटवारे की कब्जा निशानदेही रिपोर्ट देने की एवज में एक किसान से 10 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था.
जींद में रिश्वत लेता कानूनगो गिरफ्तार
विजिलेंस की टीम ने कानूनगो को उसके दफ्तर से गिरफ्तार किया. कानूनगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. चौकसी ब्यूरो के निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि दालमवाला गांव के निवासी विजेंद्र सिंह ने कानूनगो सुरेश कुमार पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. जिसके बाद विजिलेंस की ओर से ये कार्रवाई की गई.
काम कराने के लिए मांगे थे 15 हजार
बलवान सिंह ने बताया कि विजेंद्र सिंह का अपने ही परिवार से जमीन अलग होने का मामला 2017 से चल रहा है. इस जमीन पर खाता अलग हो चुका है और इसकी कब्जा कार्रवाई की जानी थी. कानूनगो सुरेश कुमार ने विजेंद्र सिंह से काम कराने के लिए 15 हजार रुपये की मांग की.
ये भी पढ़िए: रेवाड़ी: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ट्रांसपोर्टर पर गोली चलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
विजेंद्र सिंह ने बुधवार को कानूनगो को पांच हजार रुपये दे दिए और 10 हजार रुपये और देने की बात हुई. इस पर विजेंद्र सिंह ने राज्य चौकी ब्यूरो को मामले की शिकायत दी. जिसके बाद विजलेंस की टीम ने शिकायतकर्ता विजेंद्र के साथ पटवार भवन पहुंची. विजेंद्र सिंह ने रिश्वत के दस हजार रुपये दो-दो हजार रुपये के पांच नोट कानूनगो सुरेश कुमार को थमा दिए. इशारा मिलते ही राज्य चौकसी ब्यूरो की टीम ने कानूनगो सुरेश कुमार को दबोच लिया.