जींद: कंडेला गांव के ऐतिहासिक चबूतरे पर शुक्रवार को खाप नेता टेक राम कंडेला की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान खाप नेता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी इस शांतिपूर्ण आंदोलन को जबरदस्ती कुचलना चाहती है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: खाप पंचायतों के समर्थन के बाद किसानों का जत्था पहुंचा सिंघु बॉर्डर
खाप नेता टेक राम कंडेला ने कहा कि मोदी सरकार साजिश रचकर किसानों के आंदोलन को तोड़ना चाहती है. किसान नेताओं ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर तिरंगे का अपमान करने वालों पर राजद्रोह के मामले दर्ज कर कड़ी सजा देनी चाहिए लेकिन वफादार किसानों पर सरकार अत्याचार करना बंद करें.
ये भी पढ़ें: नहीं थमा किसान आंदोलन, गोहाना से सैकड़ों किसान सिंघु बॉर्डर रवाना
कंडेला खाप ने फैसला लिया है कि जल्द ही दिल्ली के टिकरी बॉर्डर के लिए 500 के करीब ट्रैक्टरों पर किसान रवाना होंगे और आंदोलन को मजबूती देने का काम करेंगे. खाप ने सरकार पर अंग्रेजों जैसा व्यवहार करने के आरोप लगाए और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने अपना रवैया नहीं सुधारा तो वो बीजेपी नेताओं के आवास का घेराव करेंगे और उनका कड़ा विरोध किया जाएगा.