जींद: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा से होमगार्ड के चार हजार जवानों को दिल्ली में तैनात किया गया है. हरियाणा के सभी जिलों से गए यह होमगार्ड के जवान सुरक्षा व्यवस्था में दिल्ली पुलिस का सहयोग करेंगे. जींद से होमगार्ड के 250 जवानों को रोडवेज की बसों से रवाना किया गया.
शांतिपुर्वक चुनाव संपन्न कराने की है जिम्मेदारी
मामले के बारे में बताते हुए जींद के सह कमांडेंट राजकुमार ने कहा कि हर जिले से 300 के लगभग होमगार्ड के जवान दिल्ली चुनाव के लिए मांगे गए थे, लेकिन कई जवानों की अभी ड्यूटियां चल रही है जिसके चलते ढाई सौ जवान ही दिल्ली चुनाव के लिए भेजे जाएंगे, साथ ही सहकमांडेंट ने बताया कि पूरे हरियाणा से करीब 4000 जवान दिल्ली चुनाव में व्यवस्था संभालने के लिए भेजे गए हैं.
इसे भी पढे़ं: डांसर सपना चौधरी ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी के लिए किया प्रचार, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
सह कमांडेंट राजकुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान दिल्ली पुलिस के सहयोग के साथ-साथ मतदान स्थल की बाहरी निगरानी होमगार्ड के जवानों के कंधों पर रहेगी. उन्होंने बताया कि हरियाणा से भेजे गए 4000 होमगार्ड के जवान चुनाव संपन्न करवाने के बाद 10 फरवरी को अपने गृह जिलों में वापस पहुंचेंगे और फिर से रूटीन ड्यूटी पर लौट जाएंगे.