ETV Bharat / state

समाजसेवा के नाम पर युवती लोगों से पैसे ऐंठती थी फिर कराती थी झूठा केस

जींद में एक युवती समाजसेवा के नाम पर लोगों को ठग रही थी. युवते लोगों से मिलकर उनसे पैसे ऐंठती और उन पर रेप और अन्य कई धाराओं में केस लगा देती. फिलहाल पुलिस ने जांच के लिए मामला दर्ज कर लिया है.

http://10.10.50.70:6060///finalout1/haryana-nle/finalout/03-October-2020/9038872_jind-vineet.mp4
समाजसेवा के नाम पर युवती लोगों से पैसे ऐंठती थी फिर कराती थी झूठा केस
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 9:06 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 10:49 PM IST

जींद: जिले के नरवाना क्षेत्र के एक गांव की 29 वर्षीय युवती, जो कि अपने-आपको समाजसेविका बताती है, लेकिन ये युवती समाज सेवा के नाम पर जो कर रही है, उससे बारे में जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. ये युवती करीब 11 सालों से पैसे कमाने का गंदा खेल खेल रही है. इस युवती फेंके गए पासों में अब तक करीब 26 लोग फंस चुके हैं. ये युवती अमीर लोगों समाज सेवा के नाम पर फंसाती है, उनके साथ दोस्ती करती है फिर पैसे ऐंठकर 164 धारा के तहत बयान देकर लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवा देती. युवती ने करीब 10 महिलाओं समेत 26 लोगों के खिलाफ नशीला पदार्थ देने, रेप करने, गर्भ गिराने के केस दर्ज कराए हैं.

जब आरोप में युवक को छोड़ना पड़ गया घर

इस खेल का खुलासा तब हुआ जब महिला ने जींद में 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया. इससे पहले भी ये युवती कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवा चुकी है. साल 2009 में गांव के ही एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था. मामला पंचायत में पहुंचने पर युवक को अपना ही गांव छोड़ना पड़ा और परिवार के साथ दूसरे प्रदेश चला गया. फिर 2012 रोहतक के एक पीजी के मालिक और एक महिला सहित 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दी थी. इस मामले में आरोप सिद्ध ना होने के चलाते मामला खारिज हो गया. साल 2015 हिसार में 4 महिलाओं सहित 8 लोगों पर रेप का केस दर्ज कराया था. इस मामले में भी आरोप सिद्ध ना होने के चलते सभी लोग बरी हो गए.

समाजसेवा के नाम पर युवती लोगों से पैसे ऐंठती थी फिर कराती थी झूठा केस

ये युवती कई बड़े राजनीतिक लोग और अधिकारियों से संपर्क रखती है. समाजिक कार्यकर्ता बताए हुए इसके लिंक भी अच्छे हैं. जिसका युवती गलत फायदा उठाने लगी. लेकिन अब इस युवती का ये गंदा खेल लोगों के सामने आ चुका है और इस युवती के खिलाफ लोग भी लामबंद भी होने लगे हैं. हाल ही में कुछ लोग युवती के खिलाफ शिकायत लेकर डीआईजी ओपी नरवाल से मिले. उसके बाद करीब 4 बार गांव की पंचायत और हिसार जिले की पंचायत भी इस मामले में युवती के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग को लेकर डीआईजी से मिली.

ये भी पढ़ें:-बरोदा उपचुनाव: चुनाव अधिकारियों की लगी ड्यूटी, कोरोना के चलते बढ़ाए गए बूथ

पुलिस ने जांच को बुलाई तो रच डाला ड्रामा

युवती को पुलिस ने जब जांच के लिए बुलाया तो उसने कोरोना पॉजिटिव होने का ड्रामा रचा. उसकी जब जांच हुई तो रिपोर्ट नेगेटिव आई. पुलिस ने युवती के खिलाफ नाबालिग के साथ यौन शोषण और पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किए हैं. साथ परिवार के लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. अब देखना होगा कि पुलिस आरोपी युवती के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है? लेकिन इस युवती ने जो किया इससे समाज में समाजसेवियों के प्रति लोगों का भरोसा जरूर टूटेगा.

जींद: जिले के नरवाना क्षेत्र के एक गांव की 29 वर्षीय युवती, जो कि अपने-आपको समाजसेविका बताती है, लेकिन ये युवती समाज सेवा के नाम पर जो कर रही है, उससे बारे में जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. ये युवती करीब 11 सालों से पैसे कमाने का गंदा खेल खेल रही है. इस युवती फेंके गए पासों में अब तक करीब 26 लोग फंस चुके हैं. ये युवती अमीर लोगों समाज सेवा के नाम पर फंसाती है, उनके साथ दोस्ती करती है फिर पैसे ऐंठकर 164 धारा के तहत बयान देकर लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवा देती. युवती ने करीब 10 महिलाओं समेत 26 लोगों के खिलाफ नशीला पदार्थ देने, रेप करने, गर्भ गिराने के केस दर्ज कराए हैं.

जब आरोप में युवक को छोड़ना पड़ गया घर

इस खेल का खुलासा तब हुआ जब महिला ने जींद में 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया. इससे पहले भी ये युवती कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवा चुकी है. साल 2009 में गांव के ही एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था. मामला पंचायत में पहुंचने पर युवक को अपना ही गांव छोड़ना पड़ा और परिवार के साथ दूसरे प्रदेश चला गया. फिर 2012 रोहतक के एक पीजी के मालिक और एक महिला सहित 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दी थी. इस मामले में आरोप सिद्ध ना होने के चलाते मामला खारिज हो गया. साल 2015 हिसार में 4 महिलाओं सहित 8 लोगों पर रेप का केस दर्ज कराया था. इस मामले में भी आरोप सिद्ध ना होने के चलते सभी लोग बरी हो गए.

समाजसेवा के नाम पर युवती लोगों से पैसे ऐंठती थी फिर कराती थी झूठा केस

ये युवती कई बड़े राजनीतिक लोग और अधिकारियों से संपर्क रखती है. समाजिक कार्यकर्ता बताए हुए इसके लिंक भी अच्छे हैं. जिसका युवती गलत फायदा उठाने लगी. लेकिन अब इस युवती का ये गंदा खेल लोगों के सामने आ चुका है और इस युवती के खिलाफ लोग भी लामबंद भी होने लगे हैं. हाल ही में कुछ लोग युवती के खिलाफ शिकायत लेकर डीआईजी ओपी नरवाल से मिले. उसके बाद करीब 4 बार गांव की पंचायत और हिसार जिले की पंचायत भी इस मामले में युवती के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग को लेकर डीआईजी से मिली.

ये भी पढ़ें:-बरोदा उपचुनाव: चुनाव अधिकारियों की लगी ड्यूटी, कोरोना के चलते बढ़ाए गए बूथ

पुलिस ने जांच को बुलाई तो रच डाला ड्रामा

युवती को पुलिस ने जब जांच के लिए बुलाया तो उसने कोरोना पॉजिटिव होने का ड्रामा रचा. उसकी जब जांच हुई तो रिपोर्ट नेगेटिव आई. पुलिस ने युवती के खिलाफ नाबालिग के साथ यौन शोषण और पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किए हैं. साथ परिवार के लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. अब देखना होगा कि पुलिस आरोपी युवती के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है? लेकिन इस युवती ने जो किया इससे समाज में समाजसेवियों के प्रति लोगों का भरोसा जरूर टूटेगा.

Last Updated : Oct 3, 2020, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.