जींदः स्वच्छता अभियान को लेकर सरकार दावे तो बहुत करती है लेकिन हकीकत कुछ और ही नजर आती है. सरकार के इन्हीं झूठे दावों की धज्जियां उड़ाई है जींद की रामबार कॉलोनी रेलवे रोड ने. जहां की हालत बद से भी बद्दतर हो गई है.
रामबीर कॉलोनी में पिछले 5 महीने से सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या के चलते गंदा पानी भरा रहता है. इसी रोड पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल का घर भी मौजूद है. यजुवेंद्र चहल के घर के बाहर भी पानी जमा रहता है खुद इंदर चहल की मां कई बार मार्केट कमेटी और नगर परिषद से शिकायत भी कर चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
यजुवेंद्र चहल की मां ने बताया कि पिछले 5 से 6 महीने से सीवरेज ओवरफ्लो हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम हर रोज शिकायत करते हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. यहां के लोग इस गंदे पानी में जीने को मजबूर हो गए हैं.