ETV Bharat / state

जींद में स्वच्छता अभियान की उड़ी धज्जियां, गंदे पानी में जीने को मजबूर हुए लोग

स्वच्छता अभियान को लेकर सरकार दावे तो बहुत करती है लेकिन हकीकत कुछ और ही नजर आती है. सरकार के इन्हीं झूठे दावों की धज्जियां उड़ाई है जींद की रामबार कॉलोनी रेलवे रोड ने. जहां की हालत बद से भी बद्दतर हो गई है.

सीवरेज ओवरफ्लो.
author img

By

Published : Feb 5, 2019, 3:45 PM IST


जींदः स्वच्छता अभियान को लेकर सरकार दावे तो बहुत करती है लेकिन हकीकत कुछ और ही नजर आती है. सरकार के इन्हीं झूठे दावों की धज्जियां उड़ाई है जींद की रामबार कॉलोनी रेलवे रोड ने. जहां की हालत बद से भी बद्दतर हो गई है.


रामबीर कॉलोनी में पिछले 5 महीने से सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या के चलते गंदा पानी भरा रहता है. इसी रोड पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल का घर भी मौजूद है. यजुवेंद्र चहल के घर के बाहर भी पानी जमा रहता है खुद इंदर चहल की मां कई बार मार्केट कमेटी और नगर परिषद से शिकायत भी कर चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

सीवरेज ओवरफ्लो.
undefined

यजुवेंद्र चहल की मां ने बताया कि पिछले 5 से 6 महीने से सीवरेज ओवरफ्लो हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम हर रोज शिकायत करते हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. यहां के लोग इस गंदे पानी में जीने को मजबूर हो गए हैं.



जींदः स्वच्छता अभियान को लेकर सरकार दावे तो बहुत करती है लेकिन हकीकत कुछ और ही नजर आती है. सरकार के इन्हीं झूठे दावों की धज्जियां उड़ाई है जींद की रामबार कॉलोनी रेलवे रोड ने. जहां की हालत बद से भी बद्दतर हो गई है.


रामबीर कॉलोनी में पिछले 5 महीने से सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या के चलते गंदा पानी भरा रहता है. इसी रोड पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल का घर भी मौजूद है. यजुवेंद्र चहल के घर के बाहर भी पानी जमा रहता है खुद इंदर चहल की मां कई बार मार्केट कमेटी और नगर परिषद से शिकायत भी कर चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

सीवरेज ओवरफ्लो.
undefined

यजुवेंद्र चहल की मां ने बताया कि पिछले 5 से 6 महीने से सीवरेज ओवरफ्लो हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम हर रोज शिकायत करते हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. यहां के लोग इस गंदे पानी में जीने को मजबूर हो गए हैं.






 एंकर
स्वच्छता अभियान को लेकर सरकार दावे तो बहुत करती है लेकिन एंड में हकीकत कुछ और ही नजर आती है, यह तस्वीरें जींद की रामबीर कॉलोनी रेलवे रोड की है जहां लगातार पिछले 5 महीने से सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या के चलते गंदा पानी भरा रहता है, इसी रोड पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल का घर भी है यजुवेंद्र चहल के घर के बाहर भी पानी जमा रहता है खुद इंदर चहल की मां कई बार मार्केट कमेटी और नगर परिषद से शिकायत भी कर चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, यजुवेंद्र चहल फिलहाल गेम के चलते ज्यादातर बाहर ही रहते हैं इस घर में उनके माँ और पिता रहते है , 


वीओ -- यजुवेंद्र चहल की मां ने बताया कि पिछले पांच छ महीने से सीवरेज ओवरफ्लो हो रहे है रात को कुछ पानी उत्तर जाता है लेकिन सुबह जब मंदिर जाती हूं पानी भरा हुआ मिलता  है,  हम हर रोज शिकायत करते है कोई सुनवाई नही हो रही है। इस गन्दे पानी से बीमारी फैल रही है, और अब तो गर्मी आने वाली है तो  मच्छर भी होंगे।


बाइट सुनीता चहल (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की माँ)




वीओ -- गंदे पानी की इस समस्या से यहां के स्थानीय निवासी भी बड़े परेशान है, स्थानीय पूनम का कहना है कि आने जाने में बहूत दिक्कत होती  है ,सुबह बच्चे जब स्कूल जाते है तो गिर जाते है जब कोई साधन यहां से निकले है तो पानी घरों में घुस जाता है जिससे कीड़े मकोड़े अंदर चले जाते है , अगर रात को लाइट चली जाती है तो कुछ दिखाई नही देता है , आते  जाते लोग भी पानी  मे गिर भी जाते है , पानी मे हमेशा  बदबू आती रहती है जिससे  बीमारी फैल रही है

बाइट पीड़ित पूनम



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.