जींद: लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जींद की सब्जी मण्डी को स्थानीय एकलव्य स्टेडियम के पास अस्थाई रूप से शिफ्ट करने का फैसला किया है. सब्जी मंडी सुबह तीन बजे से दस बजे तक सात घंटे लगातार रोजाना खुलेगी.
जिला उपायुक्त ने वीरवार को ये जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल सब्जी मंडी को एकलव्य स्टेडियम के पास शिफ्ट किया गया है. अब फल और सब्जी दुकानदार और आढ़ती यहीं बैठकर इनकी बिक्री करेंगे. जिला प्रशासन द्वारा फल एवं सब्जी उत्पादक किसानों, दूकानदारों और आढ़तियों की सुविधा के लिए इस अस्थाई मंडी में आवश्यक प्रबंध किए हैं.
ये भी जानें-ग्रीन जोन महेंद्रगढ़ में कोरोना की दस्तक, 31 नए मामलों के साथ एक्टिव केस हुए 358
सुरक्षा के लिहाज से इस मंडी में पुलिस कर्मियों की डयूटियां रहेंगी. जिला उपायुक्त ने आदेश जारी किए हैं कि जब तक सब्जी मंडी के दुकानदारों, आढ़तियों और सब्जी का काम करने वाले सभी लोगों की सैम्पलिंग का कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक सब्जी बिक्री व खरीददारी का कार्य अस्थाई मंडी में ही किया जाएगा.