जींद: जिल में में दिल्ली की आजादपुर मंडी सहित 5 अन्य राज्यों से सब्जी और फल आता है. आजादपुर मंडी से इस समय अदरक, लहसुन, नींबू, संतरा, नारियल पानी और मिर्च की आवक हो रही थी. आजादपुर मंडी से रोजाना 4 से 5 ट्रक आते थे. वहीं अन्य राज्यों से कुल 25 से 30 के करीब ट्रक रोजाना जींद सब्जी मंडी में आते हैं.
दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रकों और उनके साथ आने वाले ड्राइवर और अन्य कर्मचारियों की जांच के लिए मंडी एसोसिएशन ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है और साथ ही कहा है कि दूसरे राज्य से आने वाले ट्रकों को सैनिटाइज करने के बाद ही सब्जी मंडी के अंदर आने दिया जाए. वहीं एसोसिएशन ने ये भी फैसला लिया है कि वो खुद हर दुकान पर मंडी में सैनिटाइजर स्प्रै की टंकी रखेंगे और जरूरत अनुसार उसका प्रयोग करेंगे.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में कोरोना से पांचवी और अंबाला में दूसरी मौत, 62 वर्षीय महिला ने ली अंतिम सांस
बता दें कि जींद में फिलहाल कोरोना का कोई केस नहीं है और ये जिला कोरोना फ्री है. फिलहाल ये जिला ये ग्रीन जोन में है. ऐसे में आम से लेकर खास सभी यही चाहते हैं कि जींद कोरोना फ्री ही रहे, जिससे ग्रीन जोन जिले को जो रिलीफ मिल रहा है वो मिलता रहे. वहीं अनाजपुर मंडी में जिस तरीके से कोरोना ने तांडव दिखाया है उससे जींद ही नहीं बल्कि तमाम मंडियां आजादपुर से फल और सब्जी मंगवाने पर पाबंदी लगा रही है.