ETV Bharat / state

कोरोना से बचने का जुगाड़ः जींद पुलिस ने पंखे को बनाया सैनिटाइजिंग मशीन - हरियाणा कोरोना लॉकडाउन

जींद एसएसओ दिनेश कुमार ने सदर थाने के बाहर सैनिटाइजिंग मशीन के तौर पर विवाह शादियों में लगने वाला पानी का पंखा लगवाया है. थाने के अंदर जाने वाले हर पुलिसकर्मी और शिकायतकर्ता को इसी मशीन के जरिए सैनिटाइज किया जा रहा है.

Jind Police made fan sanitizing machine
Jind Police made fan sanitizing machine
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 1:11 PM IST

जींद: कोरोना वायरस को लेकर हर जगह एहतियात बरते जा रहे हैं. इसी को लेकर शहर के थाना सदर में एसएसओ दिनेश कुमार ने जुगाड़ के तौर पर एक सैनिटाइजिंग मशीन लगाई है.

थाने के अंदर जाने वाले हर पुलिसकर्मी और शिकायतकर्ता को इसी मशीन के जरिए सैनिटाइज कर अंदर भेजा जा रहा है. सदर थाने में करीब 50 कर्मचारी तैनात हैं, जिनकी अलग-अलग जगह ड्यूटी लगाई गई है. ऐसे में थाने के अंदर कर्मचारी कोरोना वायरस से बचे रहे इसलिए इस मशीन का जुगाड़ किया गया है.

कोरोना से बचने का जुगाड़ः जींद पुलिस ने पंखे को बनाया सैनिटाइजिंग मशीन

ये भी पढ़ें- श्मशान घाट के लॉकर हुए फुल, पेड़ों पर टांग रहे अस्थियां

दरअसल, एसएसओ दिनेश कुमार ने थाने के बाहर सैनिटाइजिंग मशीन के तौर पर विवाह शादियों में लगने वाला पानी का पंखा लगवाया है. इस पंखे के आगे एक रेडिएटर जैसा बॉक्स लगा है, जिससे इसमें लगे पंप से लोगों को सेनिटाइज किया जा रहा है. इस पानी में सैनिटाइजिंग करने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट मिलाई गई है, जो एक अव्वल दर्जे का सैनिटाइजर माना जाता है.

थाने में तैनात पुलिस कर्मी रविंद्र ने बताया कि हमें ये आइडिया सोशल मीडिया पर एक वीडियो देख कर आया. जिसके बाद टेंट हाउस से हम पंखा और सैनिटाइजिंग दवाई लाकर इस प्रयोग को थाने में शुरू किया. अब थाने में बिना सैनिटाइज किए किसी भी कर्मचारी को अंदर नहीं जाने दिया जाता.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में ये 9 जगह की गई कंटेनमेंट जॉन घोषित, मरीजों की संख्या हुई 32

जींद: कोरोना वायरस को लेकर हर जगह एहतियात बरते जा रहे हैं. इसी को लेकर शहर के थाना सदर में एसएसओ दिनेश कुमार ने जुगाड़ के तौर पर एक सैनिटाइजिंग मशीन लगाई है.

थाने के अंदर जाने वाले हर पुलिसकर्मी और शिकायतकर्ता को इसी मशीन के जरिए सैनिटाइज कर अंदर भेजा जा रहा है. सदर थाने में करीब 50 कर्मचारी तैनात हैं, जिनकी अलग-अलग जगह ड्यूटी लगाई गई है. ऐसे में थाने के अंदर कर्मचारी कोरोना वायरस से बचे रहे इसलिए इस मशीन का जुगाड़ किया गया है.

कोरोना से बचने का जुगाड़ः जींद पुलिस ने पंखे को बनाया सैनिटाइजिंग मशीन

ये भी पढ़ें- श्मशान घाट के लॉकर हुए फुल, पेड़ों पर टांग रहे अस्थियां

दरअसल, एसएसओ दिनेश कुमार ने थाने के बाहर सैनिटाइजिंग मशीन के तौर पर विवाह शादियों में लगने वाला पानी का पंखा लगवाया है. इस पंखे के आगे एक रेडिएटर जैसा बॉक्स लगा है, जिससे इसमें लगे पंप से लोगों को सेनिटाइज किया जा रहा है. इस पानी में सैनिटाइजिंग करने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट मिलाई गई है, जो एक अव्वल दर्जे का सैनिटाइजर माना जाता है.

थाने में तैनात पुलिस कर्मी रविंद्र ने बताया कि हमें ये आइडिया सोशल मीडिया पर एक वीडियो देख कर आया. जिसके बाद टेंट हाउस से हम पंखा और सैनिटाइजिंग दवाई लाकर इस प्रयोग को थाने में शुरू किया. अब थाने में बिना सैनिटाइज किए किसी भी कर्मचारी को अंदर नहीं जाने दिया जाता.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में ये 9 जगह की गई कंटेनमेंट जॉन घोषित, मरीजों की संख्या हुई 32

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.