जींद: जिले से किसानों और विधायक कृष्ण मिड्डा के बीच मतभेद खत्म होने की खबर सामने आ रही है. बता दें कि 29 अप्रैल को किसानों का प्रदर्शन चल रहा था. उस समय एक युवक एयर गन लेकर छत पर बंदर भगाने के लिए चढ़ा हुआ था. उसी समय प्रदर्शनकारियों में यह बात फैल गई कि विधायक का बेटा रुद्राक्ष मिड्ढा और विधायक का भतीजा ध्यानु मिड्डा बंदूक से डरा रहे हैं.
बता दें कि बंदूक दिखाने की घटना को लेकर किसानों ने महापंचायत करने का ऐलान कर दिया था. जिससे इस संबंध में विधायक के खिलाफ कोई फैसला लिया जा सके. अगले दिन विधायक मिड्ढा ने विश्वास के साथ कहा था कि किसी शरारती और असामाजिक तत्व ने ऐसा किया होगा.
ये भी पढ़ें: किसानों को नहीं थी सीएम दौरे की जानकारी, पता चलने के बाद किया विधायक के आवास का घेराव
विधायक मिड्ढा ने कहा कि इस घटना को लेकर मेरे परिवार के किसी सदस्य का कोई कोई लेना देना नहीं है. बता दें कि विधायक किसानों के बुलावे पर महापंचायत में पहुंचे और अपना पक्ष रखा.
विधायक ने कहा कि हम किसी भी गलतफहमी को दूर करने के लिए तैयार हैं. यदि कोई शब्द उनके मुंह से ऐसा निकल गया है, जिससे किसानों के आत्मसम्मान को ठेस लगी है तो हम महापंचायत में माफी मांगते हैं. विधायक मिड्ढा ने कहा कि मेरे इलाके के किसान मेरे परिवार के सदस्य की तरह हैं. किसानों के सम्मान को ठेस पहुंचाने की बात सपने में भी नहीं सोच सकता.
ये भी पढ़ें:निजी अस्पताल कोरोना इलाज के लिए ज्यादा पैसे वसूले तो यहां करें शिकायत, सरकार ने तय कर दिए हैं रे