जींद: जिला विकास संगठन के पदाधिकारियों ने बिजली ट्रांसफार्मर हटाने की मांग को लेकर प्रधान राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में रविवार को बाल भवन रोड़ पर धरना दिया. इस दौरान जींद विकास संगठन के पदाधिकारी भूख हड़ताल पर रहे.
दोपहर बाद बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिलाया कि कल से ही काम शुरू हो जाएगा और लगभग 15 दिनों के अंदर काम पूरा कर दिया जाएगा.
प्रशासन से मिले इस आश्वासन के बाद जींद विकास संगठन के पदाधिकारियों ने अपना अनशन समाप्त किया और साथ ही प्रशासन को ये चेतावनी भी दी कि यदि जल्द ही काम शुरू नहीं हुआ तो जल्द ही तेज आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
ये भी पढ़ें: क्या हरियाणा में लग सकता है लॉकडाउन? जानें क्या बोले गृहमंत्री अनिल विज
इस अवसर पर जींद विकास संगठन के प्रधान राजकुमार गोयल ने कहा कि बाल भवन रोड़ पर बिजली के 4 ट्रांसफार्मर सड़क के बीचोंबीच लगे हुए हैं जो आते जाते वाहनों और राहगीरों के लिए बाधा बने हुए हैं. इसको लेकर कई बार आलाधिकारियों से मिला जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही.
उन्होंने बताया कि गत 23 नवम्बर को भी जींद विकास संगठन का एक शिष्टमंडल जींद के डीसी से मिला था और उनके समक्ष ये समस्या रखी गई थी. डीसी ने मौके पर ही बिजली बोर्ड के एसई को इस बारे में जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, लेकिन उसके बावजूद भी आज तक ये समस्या ज्यों की त्यों खड़ी है, इसलिए अब ये धरना दिया गया.
ये भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों को सताने लगा लॉकडाउन का डर, फिर से हुआ पलायन शुरू