जींद: जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार तीसरे दिन भी जींद जिले में 2 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिसके बाद जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 11 हो गई है.
शनिवार को सामने आए 2 कोरोना पॉजिटिव केसों में एक जींद के गांव लजवाना कलां का रहने वाला है, जो दिल्ली डाक विभाग में नौकरी करता है. पीड़ित किसी अपने सहयोगी के संपर्क में आया था, जो कोरोना पॉजिटिव था. ऐसे में इस शख्स ने रोहतक में अपना कोरोना का सैंपल दिया था, जिसकी शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
दूसरा शख्स दिल्ली में रेलवे विभाग का कर्मचारी है और वो जींद के पटियाला चौक का रहने वाला है. जिसका कोरोना टेस्ट 4 जून को जींद के नागरिक अस्पताल में किया गया था. उसकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
इन दोनों को रोहतक पीजीआई में इलाज के लिए भेज दिया गया है और इनके परिवार के लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं. अब जींद जिले में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केसों की संख्या 11 हो गई है. जिले में 40 पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 26 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और 3 की मौत हो चुकी है.