जींद: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. एक के बाद एक कोरोना वायरस के केस सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटें में दो केस सामने आए. वहीं जींद के रहने वाले व्यक्ति की हिसार में मौत हो चुकी है.
बता दें कि जींद में गुरुवार को एक और कोरोना पॉजिटिव महिला मिली. दिल्ली के निजी अस्पताल में काम करने वाली गांगोली गांव की 60 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये रिपोर्ट खानपुर मेडिकल कॉलेज से आई है.
महिला को हार्ट की प्रॉब्लम के चलते महिला खानपुर मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया था, जहां पर कोरोना टेस्ट भी किया गया था. इसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में अब जींद जिले में कोरोना के चार एक्टिव केस हो गए हैं. जींद के सिविल सर्जन डॉ जयभगवान ने इसकी पुष्टि की है.
ये भी जानें-लॉकडाउन 4: गुरुग्राम में खुली दुकानें, बाजरों में दिखी रौनक
गौरतलब है कि अभी तक जींद में कुल 23 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें से 15 ठीक होकर घर लौट गए है और 1 कि मौत हो चुकी है. अभी तक जींद में 4904 लोगों के सेंपल लिए जा चुके है.