ETV Bharat / state

जींद : लगातार हो रही चोरियों के बाद जागा सिविल अस्पताल प्रशासन, उठाया ये कदम - जींद सिविल अस्पताल में चोरी

सिविल सर्जन डॉ.जयभगवान जाटान ने आउटसोर्सिंग सेवाओं को लेकर अहम बैठक बुलाई. इसमें ठेकेदार से लेकर आउटसोर्सिंग के नोडल अधिकारी डॉ.गोपाल गोयल, डॉ.रमेश पांचाल और डॉ.विशाल वर्मा भी मौजूद रहे.

jind civil hospital
लगातार हो रही चोरियों के बाद जागा सिविल अस्पताल प्रशासन
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 8:46 PM IST

जींद: सिविल अस्पताल में हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कदम उठाया है. अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड अब लाठी, सीटी और टॉर्च से लैस पूरी वर्दी में नजर आएंगे. इसी तरह वार्ड अटेंडेंट को भी हर हालत में वर्दी डालकर ड्यूटी करनी होगी. बिना वर्दी जो भी नजर आएगा, उसे नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.

लगातार हो रही चोरियों के बाद जागा सिविल अस्पताल प्रशासन

सिविल सर्जन डॉ.जयभगवान जाटान ने आउटसोर्सिंग सेवाओं को लेकर अहम बैठक बुलाई. इसमें ठेकेदार से लेकर आउटसोर्सिंग के नोडल अधिकारी डॉ.गोपाल गोयल, डॉ.रमेश पांचाल और डॉ.विशाल वर्मा भी मौजूद रहे. बैठक में सिविल सर्जन ने कहा कि अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड के हाथ में लाठी, गले में सीटी और रात को टॉर्च होनी चाहिए. साथ ही सिक्योरिटी गार्ड बाकायदा ड्रेस में रहेंगे.

ये भी पढ़िए: बीजेपी नेता ने दर्ज करवाई सोनिया, राहुल और सिसोदिया सहित 7 नेताओं के खिलाफ शिकायत

उन्होंने कहा कि अस्पताल में चोरी रोकने से लेकर सुरक्षा बनाए रखने की जिमेदारी सिक्योरिटी गार्ड की होगी. इसे लेकर सिविल सर्जन ने आउटसोर्सिंग सेवाओं के ठेकेदार को भी पत्र लिखकर सिक्योरिटी गार्ड से काम प्रभावी तरीके से लिए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सिविल सर्जन ने ये भी निर्देश दिए कि आउटसोर्सिंग सेवाओं के तहत जिस कर्मचारी की नियुक्ति जिस पद पर हुई है, वो सिर्फ वही काम करेगा. बता दें कि अभीतक वार्ड बॉय से कोई काम लिया जा रहा था तो सफाई कर्मचारियों को सफाई के काम की बजाय रिसेप्शन पर बैठाया गया था.

जींद: सिविल अस्पताल में हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कदम उठाया है. अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड अब लाठी, सीटी और टॉर्च से लैस पूरी वर्दी में नजर आएंगे. इसी तरह वार्ड अटेंडेंट को भी हर हालत में वर्दी डालकर ड्यूटी करनी होगी. बिना वर्दी जो भी नजर आएगा, उसे नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.

लगातार हो रही चोरियों के बाद जागा सिविल अस्पताल प्रशासन

सिविल सर्जन डॉ.जयभगवान जाटान ने आउटसोर्सिंग सेवाओं को लेकर अहम बैठक बुलाई. इसमें ठेकेदार से लेकर आउटसोर्सिंग के नोडल अधिकारी डॉ.गोपाल गोयल, डॉ.रमेश पांचाल और डॉ.विशाल वर्मा भी मौजूद रहे. बैठक में सिविल सर्जन ने कहा कि अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड के हाथ में लाठी, गले में सीटी और रात को टॉर्च होनी चाहिए. साथ ही सिक्योरिटी गार्ड बाकायदा ड्रेस में रहेंगे.

ये भी पढ़िए: बीजेपी नेता ने दर्ज करवाई सोनिया, राहुल और सिसोदिया सहित 7 नेताओं के खिलाफ शिकायत

उन्होंने कहा कि अस्पताल में चोरी रोकने से लेकर सुरक्षा बनाए रखने की जिमेदारी सिक्योरिटी गार्ड की होगी. इसे लेकर सिविल सर्जन ने आउटसोर्सिंग सेवाओं के ठेकेदार को भी पत्र लिखकर सिक्योरिटी गार्ड से काम प्रभावी तरीके से लिए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सिविल सर्जन ने ये भी निर्देश दिए कि आउटसोर्सिंग सेवाओं के तहत जिस कर्मचारी की नियुक्ति जिस पद पर हुई है, वो सिर्फ वही काम करेगा. बता दें कि अभीतक वार्ड बॉय से कोई काम लिया जा रहा था तो सफाई कर्मचारियों को सफाई के काम की बजाय रिसेप्शन पर बैठाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.