ETV Bharat / state

जींदः मरीज की मौत के बाद परिजनों ने नागरिक अस्पताल में किया हंगामा - जींद नागरिक अस्पताल न्यूज

रामफल नाम के मरीज की अस्पताल में मौत हो गई. जिसके बाद रामफल के परिजनों ने अस्पताल में अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ पर लापरवाही की आरोप लगाते हुए हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की. पढ़िए पूरी खबर...

Jind civil hospital
Jind civil hospital
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 7:54 AM IST

जींदः नागरिक अस्पताल में मंगलवार को एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने हंगामा किया और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए.

परिजनों ने डॉक्टर्स पर लापरवाही के आरोप लगाए

दरअसल अलसुबह 54 साल के रामफल जो कि बराह खुर्द गांव का रहने वाला था, उसे अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया. उसके कुछ समय बाद उसकी मौत हो गयी. उसकी मौत का पता चलते ही मृतक के परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर इलाज न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख वहां पुलिस पहुंची और परिजनों को समझा बुझाकर शांत करवाया.

जींदः मरीज की मौत के बाद परिजनों ने नागरिक अस्पताल में किया हंगामा

परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

फिर भी परिजन डॉक्टर पर करवाई की मांग पर अड़े रहे और शव को लेने से इनकार कर दिया. इस पूरे मामले को लेकर रामफल के भाई हरिओम का कहना है कि डॉक्टर मनोज सोनी की लापरवाही की वजह से यह हुआ है, हमने कई बार डॉक्टर से कहा कि मरीज को देखकर उसकी ईसीजी करवाई जाए, लेकिन डॉक्टर अपनी सीट पर बैठा रहा. स्टाफ की लापरवाही की वजह से ही उसके भाई की मौत हुई है.

मामले में कार्रवाई की मांग

हरिओम का कहना है कि वो लोग इसके खिलाफ सीएमओ को लिखित में शिकायत देगा और कोई कार्रवाई नहीं हुई तो स्वास्थ्य मंत्री तक भी जाएंगे. वहीं परिजनों ने कहा कि इससे अच्छा तो इस अस्पताल को बंद ही कर देना चाहिए. क्योंकि इससे पहले भी डॉक्टर के कई लापरवाही के मामले सामने आ चुके हैं. यह अस्पताल बंद कर यहां कोई और सरकारी कार्यालय खोलना चाहिए.

आश्वासन मिलने पर माने परिजन

वहीं इस मामले में जींद पुलिस की मध्यस्था से और सीएमओ को दी गई शिकायत पर कार्रवाई करने के आश्वासन मिलने से परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और दाह संस्कार के लिए पैतृक गांव के लिए रवाना हुए.

ये भी पढ़ेंः- गोहाना में बसों की भारी किल्लत, जान हथेली पर रखकर सफर करने को मजबूर छात्राएं

जींदः नागरिक अस्पताल में मंगलवार को एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने हंगामा किया और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए.

परिजनों ने डॉक्टर्स पर लापरवाही के आरोप लगाए

दरअसल अलसुबह 54 साल के रामफल जो कि बराह खुर्द गांव का रहने वाला था, उसे अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया. उसके कुछ समय बाद उसकी मौत हो गयी. उसकी मौत का पता चलते ही मृतक के परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर इलाज न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख वहां पुलिस पहुंची और परिजनों को समझा बुझाकर शांत करवाया.

जींदः मरीज की मौत के बाद परिजनों ने नागरिक अस्पताल में किया हंगामा

परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

फिर भी परिजन डॉक्टर पर करवाई की मांग पर अड़े रहे और शव को लेने से इनकार कर दिया. इस पूरे मामले को लेकर रामफल के भाई हरिओम का कहना है कि डॉक्टर मनोज सोनी की लापरवाही की वजह से यह हुआ है, हमने कई बार डॉक्टर से कहा कि मरीज को देखकर उसकी ईसीजी करवाई जाए, लेकिन डॉक्टर अपनी सीट पर बैठा रहा. स्टाफ की लापरवाही की वजह से ही उसके भाई की मौत हुई है.

मामले में कार्रवाई की मांग

हरिओम का कहना है कि वो लोग इसके खिलाफ सीएमओ को लिखित में शिकायत देगा और कोई कार्रवाई नहीं हुई तो स्वास्थ्य मंत्री तक भी जाएंगे. वहीं परिजनों ने कहा कि इससे अच्छा तो इस अस्पताल को बंद ही कर देना चाहिए. क्योंकि इससे पहले भी डॉक्टर के कई लापरवाही के मामले सामने आ चुके हैं. यह अस्पताल बंद कर यहां कोई और सरकारी कार्यालय खोलना चाहिए.

आश्वासन मिलने पर माने परिजन

वहीं इस मामले में जींद पुलिस की मध्यस्था से और सीएमओ को दी गई शिकायत पर कार्रवाई करने के आश्वासन मिलने से परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और दाह संस्कार के लिए पैतृक गांव के लिए रवाना हुए.

ये भी पढ़ेंः- गोहाना में बसों की भारी किल्लत, जान हथेली पर रखकर सफर करने को मजबूर छात्राएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.