जींदः गुरुवार तड़के जुलाना के करसोला रोड पर एक पीपल के पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते के अचानक टूटने से इलाके में हड़कंप मच गया. छत्ते के टूटते ही मघुमक्खियां बिफर गई और उनके हमले से लोगों में भगदड़ मच गई. सड़क पर जा रहे लोगों पर मधुमखियों ने हमला बोल दिया और काफी लोगों को मधुमक्खियों ने काट खाया. जिसके चलते वहां से गुजरने वाले लोग अपनी गाड़ियां वहीं छोड़कर भाग गए.
दुकान छोड़कर भागे दुकानदार
इसके अलावा सड़क किनारे रोजी रोटी कमाने के लिए मौजूद कुछ रेहड़ी वाले भी इन मधुमक्खियों के शिकार हुए और अपना सारा सामान छोड़कर भाग कर इनसे अपनी जान बचाई. सड़क पर जाने वाले मोटरसाइकिल सवार लोगों पर भी मधुमक्खियों ने हमले किए और लोग अपने वाहन गिरा कर बचने के लिए भागते नजर आए.
मधुमक्खियों के शिकार हुए राहगीर
स्थानीय लोगों ने बताया कि मधुमक्खी का छत्ता पीपल के पेड़ पर लगा हुआ था, लेकिन कभी भी इस प्रकार की कोई घटना यहां ना हुई थी. उन्होंने बताया कि गुरुवार अचानक मधुमक्खी के उड़ने से और उन्हें लोगों का काटने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. भारी तादाद में लोग मधुमक्खियों के हमले का शिकार हो गए.
ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़: HSSC पेपर लीक करते गिरोह का भंडाफोड़, सेलेक्शन करवाने के लेते थे 15 लाख