जींद: हरियाणा में आए तूफान का असर जींद में भी देखने को मिला. तूफान और मूसलाधार बरसात से लोगों को अच्छा खासा नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक कई सालों बाद उन्होंने ऐसा तूफान देखा है. तूफान इतना तेज था कि इससे बिजली के खंभे टूट गए साथ ही पेड़ भी उखड़कर सड़क पर गिर गए.
तूफान से घसो कलां गांव में सफेदे का पेड़ एक मकान पर गिर गया. जिससे मकान की छत पर लगी ग्रिल चकना चूर हो गई. गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. पशुओं के शैड को भी तूफान उड़ाकर ले गया. लोगों के घरों पर रखी पानी की टंकियां की भी कई फुट की दूसरी पर जाकर गिरी.
इसके अलावा शहर के पटेल नगर में तूफान की वजह से मकान की दिवार गिर गई. जिसके बाद मकान मालिक सुरेश कुमार ने प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग भी की है. अच्छी बात ये रही कि इस तूफान से किसी की मौत नहीं हुई. लोगों को सिर्फ थोड़ा बहुत आर्थिक नुकसान हुआ है.
जींद जिले के वन विभाग के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि करीब 600 से भी ज्यादा पेड़ इस तूफान की वजह से उखड़ गए. जिन्हें हटाया जा रहा है. वहीं बिजली विभाग के सूत्रों का कहना है कि जिले में करीब 100 से ज्यादा खंभे देर रात आए तूफान की वजह से गिर गए हैं और जिले के अधिकतर क्षेत्र में सप्लाई प्रभावित है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में आंधी-तूफान ने मचाया कहर, कई जगह उखड़े खंभे, उड़ गया पुलिस का बूथ
बीती रात जींद में 25 एमएम, नरवाना में 30 एमएम, सफीदों में पांच एमएम, जुलाना में 31 एमएम, उचाना में 20 एमएम, पिल्लूखेड़ा में 12 एमएम तथा अलेवा में 22 एमएम बारिश दर्ज की गई. रविवार को अधिकत्तम तापमान 35 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम में आद्रता 57 प्रतिशत और हवा की गति 14 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान आकाश में बादल छाए रहेंगे, जिसके चलते बारिश और बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी.