ETV Bharat / state

जींद में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला - हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ प्रदर्शन जींद

जींद में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने पीटीआई अध्यापकों और रेशनेलाइजेशन पर रोक लगाने की मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया.

haryana employees union burnt effigy of education minister in jind
जींद में सर्व कर्मचारी संघ ने फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 10:58 PM IST

जींद: हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने पीटीआई अध्यापकों की सेवाएं बहाल कराने, रेशनेलाइजेशन पर रोक लगाने और तबादलों की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया. प्रदर्शन के बाद पीटीआई अध्यापकों ने जिला उपायुक्त डॉ आदित्य दहिया को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.

जिला प्रधान साधु राम ने बताया कि पीटीआई अध्यापक दस दिनों से लघु सचिवालय पर सेवा बहाली की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. सभी जिलों में पीटीआई अध्यापक, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ और सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के धरने उपायुक्त कार्यालय पर चल रहे हैं लेकिन सरकार हठधर्मिता अपनाए हुए है.

जींद में सर्व कर्मचारी संघ ने फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला

ये भी पढें: सीबीएसई व आईसीएसई की 10वीं-12वीं की शेष परीक्षाएं रद्द, सुप्रीम कोर्ट में कल भी होगी सुनवाई

राज्य ऑडिटर वेदपाल रिढ़ाल ने बताया कि सरकार की मंशा पीटीआई अध्यापकों का रोजगार बचाने की नहीं है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक द्वेष की भावना से अध्यापकों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है. वहीं एक अध्यापक ने कहा कि सरकार अगर चाहे तो एक दिन में 1983 परिवारों का रोजगार बचा सकती है. एक अध्यादेश के जरिए सरकार अपनी विधायी शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन अध्यापकों का रोजगार बचा सकती है लेकिन सरकार ऐसा नहीं करके दो हजार अध्यापकों को नहीं इनके परिवारों को उजाड़ रही है. अध्यापकों ने उपमुख्यमंत्री को झूठा करार दिया. अध्यापकों ने कहा कि सरकार चाहे तो हमें गोली मरवा दे लेकिन हम अपनी आवाज को उठाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम अपनी आवाज तबतक उठाएंगे, जब तक हमारी नौकरी वापस नहीं मिलती.

जींद: हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने पीटीआई अध्यापकों की सेवाएं बहाल कराने, रेशनेलाइजेशन पर रोक लगाने और तबादलों की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया. प्रदर्शन के बाद पीटीआई अध्यापकों ने जिला उपायुक्त डॉ आदित्य दहिया को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.

जिला प्रधान साधु राम ने बताया कि पीटीआई अध्यापक दस दिनों से लघु सचिवालय पर सेवा बहाली की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. सभी जिलों में पीटीआई अध्यापक, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ और सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के धरने उपायुक्त कार्यालय पर चल रहे हैं लेकिन सरकार हठधर्मिता अपनाए हुए है.

जींद में सर्व कर्मचारी संघ ने फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला

ये भी पढें: सीबीएसई व आईसीएसई की 10वीं-12वीं की शेष परीक्षाएं रद्द, सुप्रीम कोर्ट में कल भी होगी सुनवाई

राज्य ऑडिटर वेदपाल रिढ़ाल ने बताया कि सरकार की मंशा पीटीआई अध्यापकों का रोजगार बचाने की नहीं है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक द्वेष की भावना से अध्यापकों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है. वहीं एक अध्यापक ने कहा कि सरकार अगर चाहे तो एक दिन में 1983 परिवारों का रोजगार बचा सकती है. एक अध्यादेश के जरिए सरकार अपनी विधायी शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन अध्यापकों का रोजगार बचा सकती है लेकिन सरकार ऐसा नहीं करके दो हजार अध्यापकों को नहीं इनके परिवारों को उजाड़ रही है. अध्यापकों ने उपमुख्यमंत्री को झूठा करार दिया. अध्यापकों ने कहा कि सरकार चाहे तो हमें गोली मरवा दे लेकिन हम अपनी आवाज को उठाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम अपनी आवाज तबतक उठाएंगे, जब तक हमारी नौकरी वापस नहीं मिलती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.