जींद: दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन और गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों व पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद जींद जिला मुख्यालय से सरकारी बसों की आवाजाही पर मंगलवार दोपहर बाद अचानक रोक लगा दी गई. बाहर गई बसों के भी सुरक्षित जगहों पर खड़ा करने के मैसेज भेज दिए गए हैं. जींद के बस अड्डे पर ताला लगाकर प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. काफी बसें वर्कशाप और कुछ बसें बस अड्डे के अंदर सुरक्षा के घेरे में खड़ी की गई हैं.
जानमाल के नुकसान को देखते हुए दिया गया आदेश: जींद डीपो महाप्रबंधक
हालांकि हरियाणा रोडवेज जींद के महाप्रबंधक बिजेंद्र हुड्डा ने इस बात से तो इंकार किया है कि किसान आंदोलन के चलते ये कदम उठाया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान न हो इसलिए उच्च प्रशासनिक आदेश के बाद सरकारी बसों का परिचालन रोक दिया गया है. बाहर गई सभी बसों को समीपवर्ती स्थानों पर सुरक्षित पार्किंग में खड़ा कर दिया गया है.
गौरतलब है कि 26 जनवरी को दिल्ली में प्रस्तावित किसान आंदोलन के दौरान किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई. यहीं नहीं किसानों ने प्रस्तावित रूटों से हटकर लाल किला पर जा कर प्रदर्शन किया. दिल्ली में किसानों के इस उग्र प्रदर्शन को देखते हुए गृह मंत्रालय ने दिल्ली के कई जगहों की इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.