जींद: शहर में लॉकडाउन का पालन करवाने के नाम पर पुलिस की दादागीरी सामने आई है. सिटी एसएचओ ने लॉकडाउन का पालन करवाने के नाम पर दुकानदार को सरेआम कई थप्पड़ जड़ दिए. जिसकी सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस द्वारा मारपीट को लेकर जींद के व्यापारियों में काफी रोष है.
सीसीटीवी में पुलिस कर्मचारी दुकानदारों के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. व्यापारियों का पुलिस का आरोप है कि जबरदस्ती कर उन्हें पुलिस की गाड़ी में डाला गया. इसके विरोध में सभी व्यापारियों ने इकट्ठा होकर सीएम से एसएचओ को सस्पेंड करने की मांग की.
ये भी पढ़ें- 5 दिनों में 2 बार इम्पाउंड हुई स्कूटी, फिर भी बेवजह घूमने से बाज नहीं आ रहा युवक
जींद सिटी एसएचओ सुनील कुमार ने इस मामले पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि अगर थोड़ी बहुत सख्ती नहीं करेंगे तो लॉकडाउन की पालना कैसे होगी? उन्होंने व्यापारियों के मारपीट के आरोपों से मना कर दिया.