ETV Bharat / state

जींद: श्री गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर नगर कीर्तन का आयोजन

जींद में सिखों के दसवें गुरू श्री गोबिंद सिंह की जंयती बड़े धूमधाम से मनाया गया. प्रकाशोत्सव पर विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया.

guru gobind birthday anniversary celebration in jind
गुरु गोबिंद सिंह जयंती
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 11:14 PM IST

जीद: जिले में सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जयंति के उपलक्ष्य में जिले भर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रकाशोत्सव पर बुधवार को विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. नगर कीर्तन में श्रद्धालुओं ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी साहिब के समक्ष माथा टेक कर अपनी खुशी का इजहार किया.

गुरुघर के प्रवक्ता बलविंद्र सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब को फूलों से सजी पालकी में शानदार ढंग से सुशोभित किया गया और पालकी साहिब की अगुवाई विशेष रूप से पंजाब से मंगवाए गए मिलिट्री बैंड के साथ-साथ गुरु के पंज प्यारों ने की.

गुरु गोबिंद सिंह जयंती, देखें वीडियो

ये भी जाने- महंगाई के खिलाफ चंडीगढ़ महिला कांग्रेस ने खोला मोर्चा, थाली बजाकर किया प्रदर्शन

पीछे-पीछे समूह संगत सतनाम वाहेगुरु एवं गुरबाणी का जाप करती हुई नगर कीर्तन के साथ चल रही थी. जबकि सुखमणि साहिब की सेवादार पांच प्यारों के साथ आगे-आगे सुखमणि साहिब का सिमरण करे हुए झाड़ू की सेवा लगा रही थी. नगर कीर्तन गुरुद्वारा तेग बहादुर साहिब से चल कर पुरानी अनाज मंडी, टाउन हाल, फव्वारा चौक, पालिका बाजार, मेन बाजार, पंजाबी बाजार से होता सिंह सभा गुरुद्वारा पहुंचा.

गुरूद्वारों के ग्रथीं गुरूविंद्र सिंह ने बताया कि गुरू गोबिंद सिंह ने सभी धर्मों का सम्मान करने एंव आपसी सद्वभाव की शिक्षा दी उनके पुत्रों ने भी शहादत दी. रागी जत्थों ने सुबह से गुरूबाणी का गुणगान आरंभ कर दिया था और श्रद्वालुओं ने विशाल लंगर में प्रसादा ग्रहण किया. गुरू गोबिंद सिंह के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

जीद: जिले में सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जयंति के उपलक्ष्य में जिले भर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रकाशोत्सव पर बुधवार को विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. नगर कीर्तन में श्रद्धालुओं ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी साहिब के समक्ष माथा टेक कर अपनी खुशी का इजहार किया.

गुरुघर के प्रवक्ता बलविंद्र सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब को फूलों से सजी पालकी में शानदार ढंग से सुशोभित किया गया और पालकी साहिब की अगुवाई विशेष रूप से पंजाब से मंगवाए गए मिलिट्री बैंड के साथ-साथ गुरु के पंज प्यारों ने की.

गुरु गोबिंद सिंह जयंती, देखें वीडियो

ये भी जाने- महंगाई के खिलाफ चंडीगढ़ महिला कांग्रेस ने खोला मोर्चा, थाली बजाकर किया प्रदर्शन

पीछे-पीछे समूह संगत सतनाम वाहेगुरु एवं गुरबाणी का जाप करती हुई नगर कीर्तन के साथ चल रही थी. जबकि सुखमणि साहिब की सेवादार पांच प्यारों के साथ आगे-आगे सुखमणि साहिब का सिमरण करे हुए झाड़ू की सेवा लगा रही थी. नगर कीर्तन गुरुद्वारा तेग बहादुर साहिब से चल कर पुरानी अनाज मंडी, टाउन हाल, फव्वारा चौक, पालिका बाजार, मेन बाजार, पंजाबी बाजार से होता सिंह सभा गुरुद्वारा पहुंचा.

गुरूद्वारों के ग्रथीं गुरूविंद्र सिंह ने बताया कि गुरू गोबिंद सिंह ने सभी धर्मों का सम्मान करने एंव आपसी सद्वभाव की शिक्षा दी उनके पुत्रों ने भी शहादत दी. रागी जत्थों ने सुबह से गुरूबाणी का गुणगान आरंभ कर दिया था और श्रद्वालुओं ने विशाल लंगर में प्रसादा ग्रहण किया. गुरू गोबिंद सिंह के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

Intro:Body:
सिखों के दसवें गुरू गोबिंद सिंह की जंयति के उपलक्ष्य में आज जिला जींद में भर में अनेक आयोजन हुए कस्बों एंव गावों में भी इसकों उत्साह के साथ मनाया गया जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक गुरूद्वारे तेग बहादुर में दरबार साहिब को सजाया गया एंव रागी जत्थों ने सुबह से गुरूबाणी का गुणगान आरंभ कर दिया था और श्रद्वालुओं ने विशाल लगंर में प्रसादा ग्रहण किया एंव गुरू गोबिंद सिंह के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। जंयति के उपलक्ष्य में पूर्व संध्या पर शहर में विशाल शोभा यात्रा का भी निकाली गई जिसमें काफी आकर्षक झांकियों के साथ-साथ सिख समुदाय के युवाओं ने बेहतर करतब भी दिखाए।



गुरूदारों के ग्रथीं गुरूविंद्र सिंह ने बताया कि गुरू गोबिंद सिंह ने सभी धर्मों का सम्मान करने एंव आपसी सद्वभाव की शिक्षा दी तथा उनके पुत्रों ने भी शहादत दी।रागी जत्थों ने सुबह से गुरूबाणी का गुणगान आरंभ कर दिया था और श्रद्वालुओं ने विशाल लगंर में प्रसादा ग्रहण किया एंव गुरू गोबिंद सिंह के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया

बाइटः- गुरूविंद्र सिंह ग्रंथी गुरूद्वारा तेग बहादुर सिंह जींद


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.