जींद: राजनगर में एक युवती ने शुक्रवार की रात परिजनों को खाने में नशीला पदार्थ देकर फरार हो गई. जिसके बाद युवती के परिजनों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. पुलिस ने युवती की मां की शिकायत पर युवती के खिलाफ नशीला पदार्थ देने का मामला दर्ज कर लिया है.
मामले की जांच के दौरान जब पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की तो युवती एक लड़के के साथ भागती हुई दिखाई दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लड़का कौन है और युवती कहाँ गयी है?
पांच जुलाई को होने वाली है युवती की शादी
राजनगर निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 22 साल की बेटी की पांच जुलाई को शादी तय की गई है. शुक्रवार की रात परिवार के लोग खाना खाकर सो गए. सुबह परिवार के पांच लोग गहरी नींद में मिले और उसकी बेटी गायब मिली. आसपास तलाशने और पूछताछ करने पर उसकी बेटी का कोई सुराग नहीं लगा. वहीं परिवार के जो सदस्य गहरी नींद में सोए थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
महिला ने आरोप लगाया कि रात को उसकी बेटी ने परिजनों के खाने में कोई नशीला पदार्थ मिलाया था. जिसके चलते परिवार के सदस्य गहरी नींद में सो गए. जिसका फायदा उठाकर बेटी घर से फरार हो गई.
ये भी पढ़ें: बहादुरगढ़ के आसौदा गांव में 45 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या
शहर थाना के जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि युवती की शादी पांच जुलाई को तय की हुई थी. बीती रात युवती ने परिजनों को खाने में नशीला पदार्थ दे दिया. जिसके बाद वह फरार हो गई. युवती की मां की शिकायत पर नशीला पदार्थ देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.