जींद: पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजेशन चैंबर लगाया है, ताकि ऑफिस में आने-जाने वाले कर्मियों के अलावा दूसरों की भी फुल बॉडी सैनिटाइजेशन हो सके.
शुभारंभ के अवसर पर डीएसपी हेडक्वाटर पुष्पा खत्री और पुलिस पीआरओ पवन कपूर भी मौजूद रहे. डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि एसपी अधीक्षक कार्यालय में कर्मचारियों के अलावा अन्य का आना-जाना रहता है, जिस कारण ये चैंबर लगाया गया है. हालांकि, सिटी थाना जींद, सदर थाना जींद, सदर थाना नरवाना में अपने स्तर पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है.
वहीं एसपी आफिस के मुख्य द्वार पर चैंबर लगने से कर्मियों को काफी राहत मिलेगी. समय के माहौल में ये सैनेटीजिंग मशीन बहुत जरुरी था, क्योंकि पुलिस कर्मचारी दिनभर पब्लिक में रहते हैं अलग-अलग जगहों पर घूमते हैं. इस वजह से कार्यालय में सैनिटाइजेश मशीन लगाना जरुरी था.