जींदः सोनीपत लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेद्र सिंह हुड्डा ने मतगणना में आ रहे रूझानों को देखते हुए अपनी हार स्वीकार कर ली है.
10 सालों तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, "प्रजातंत्र है, जीत हार चलती रहती है. लोग जो फैसला करते है, उनका स्वागत है."
अपनी हार स्वीकार करने के साथ ही हुड्डा ने EVM पर भी सवाल खड़ा किया. पूर्व सीएम ने कहा कि पूरा देश EVM पर सवाल उठा रहा है, लेकिन कोई जवाब नहीं दे रहा है.
सोनीपत लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बीजेपी के रमेश कौशिक से डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं.