जींद: केंद्र सरकार या प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा के लिए कितने भी दावे करती रहें, लेकिन जमीनी सच्चाई कुछ और ही दिखाई पड़ती है. आए दिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार प्रशासन और सरकार के दावों की पोल खोलते नजर आते हैं. ताजा मामला जुलाना क्षेत्र से है, जहां एक 30 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है.
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि पांच लोगों ने उसके साथ नशे की हालत में रेप किया है. बता दें कि पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी देते हुए क्षेत्र के डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 368, 343, 376डी और 506 आईपीसी के तहत कुल पांच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.