जींद: सोमवार शाम बस स्टैंड के पास दो छात्र गुटों में झगड़ा हो गया. इस दौरान छात्रों की बीच मारपीट हुई. इसके बाद छात्रों ने एक छात्र की बाइक को आग लगा दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन झगड़ा करने वाले व बाइक को आग लगाने वाले छात्र तब तक मौके से फरार हो गए थे.
बाइक जलाने पर एक युवक ने मामले की शिकायत पुलिस को दी. बरसोला गांव के छात्र अमित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो बस स्टैंड की तरफ अपने साथी से मिलने गया हुआ था. इस दौरान कुछ युवकों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. लेकिन उसने भागकर अपनी जान बचाई. लेकिन वो अपनी बाइक को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया.
इस बाइक को भैरोखेड़ा गांव के साहिल और अन्य युवकों ने आग लगा दी. जिससे उसकी बाइक पूरी तरह से जल गई. सिविल लाइन पुलिस अधिकारी हरि किशन का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.