ETV Bharat / state

खापड़ माइनर के नए सिरे से निर्माण को लेकर किसानों की बैठक, लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी - खापड़ माइनर जींद

Farmers meeting in Jind: खापड़ माइनर के नए सिरे से निर्माण करने के मुद्दे पर जींद में किसानों ने अहम बैठक की. बैठक में किसानों ने फैसला किया कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर देंगे.

Farmers meeting in Jind
Farmers meeting in Jind
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 5, 2024, 11:09 PM IST

जींद: शुक्रवार को जींद में किसानों ने खापड़ माइनर का नए सिरे से निर्माण करने के मुद्दे अहम बैठक की. इस बैठक में किसानों ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी कि अगर उनकी मांगों के जल्द ही नहीं माना तो वो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर देंगे. किसान सुरेंद्र कुमार ने बताया कि खेतों में सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में नहरी पानी पहुंचे. इसको लेकर बरसोला माइनर से खापड़ माइनर निकाली गई है.

माइनर की अंडरग्राउंड पाइप लाइन लीकेज होने के चलते अंतिम टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है. पाइप लाइन लीकेज होने की वजह से किसानों को काफी परेशानी हो रही है. इस लीकेज की वजह से माइनर की अंतिम टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा. जिससे किसान परेशान हैं. इसलिए खापड़ गांव के किसानों ने बैठक कर सरकार और प्रशासन से मांग की है कि लोकसभा चुनाव से पहले खापड़ माइनर का कंक्रीट से निर्माण किया जाए.

किसानों ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो वो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर देंगे. सरपंच मनोज ने कहा कि बरसोला माइनर की बुर्जी नंबर 46100 के पास से किसानों की मांग पर करीब तीन साल पहले खापड़ माइनर निकाली गई. यहां पर अंडर ग्राउंड पाइप लाइन बिछाई गई ताकि टेल के अंत तक पानी खेत में पहुंच सकें. जो पाइप लाइन बिछाई गई, उसमें रिसाव हो गया. दलदल होने से पाइप लाइन में रिसाव बढ़ गया.

जिसकी वजह से माइनर की अंतिम टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा. जिससे किसान परेशान हैं. किसानों ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, सांसद बृजेंद्र सिंह के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काट कर वो थक चुके हैं, लेकिन उनकी इस परेशानी का समाधान नहीं हो रहा है. इसलिए किसानों ने बैठक कर सरकार को चेतावनी दी है.

किसानों ने कहा कि अगर उनके खेतों में नहरी पानी नहीं पहुंचेंगा, तो पैदावार कैसे होगी? फसल ही किसान की आमदन का साधन होती है. फसल नहीं होगी, तो किसान अपने परिवार का पालन-पोषण करेगा? इसलिए शासन, प्रशासन को नए सिरे से कंक्रीट की माइनर का निर्माण करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- पंचायती जमीन पर दुकान लगाने के मामले में सरपंच के घर पर फायरिंग, एक युवक घायल

ये भी पढ़ें- पटवारियों की हड़ताल से लोग परेशान, बोले- सरकार जल्द पूरी करे मांग

जींद: शुक्रवार को जींद में किसानों ने खापड़ माइनर का नए सिरे से निर्माण करने के मुद्दे अहम बैठक की. इस बैठक में किसानों ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी कि अगर उनकी मांगों के जल्द ही नहीं माना तो वो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर देंगे. किसान सुरेंद्र कुमार ने बताया कि खेतों में सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में नहरी पानी पहुंचे. इसको लेकर बरसोला माइनर से खापड़ माइनर निकाली गई है.

माइनर की अंडरग्राउंड पाइप लाइन लीकेज होने के चलते अंतिम टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है. पाइप लाइन लीकेज होने की वजह से किसानों को काफी परेशानी हो रही है. इस लीकेज की वजह से माइनर की अंतिम टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा. जिससे किसान परेशान हैं. इसलिए खापड़ गांव के किसानों ने बैठक कर सरकार और प्रशासन से मांग की है कि लोकसभा चुनाव से पहले खापड़ माइनर का कंक्रीट से निर्माण किया जाए.

किसानों ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो वो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर देंगे. सरपंच मनोज ने कहा कि बरसोला माइनर की बुर्जी नंबर 46100 के पास से किसानों की मांग पर करीब तीन साल पहले खापड़ माइनर निकाली गई. यहां पर अंडर ग्राउंड पाइप लाइन बिछाई गई ताकि टेल के अंत तक पानी खेत में पहुंच सकें. जो पाइप लाइन बिछाई गई, उसमें रिसाव हो गया. दलदल होने से पाइप लाइन में रिसाव बढ़ गया.

जिसकी वजह से माइनर की अंतिम टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा. जिससे किसान परेशान हैं. किसानों ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, सांसद बृजेंद्र सिंह के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काट कर वो थक चुके हैं, लेकिन उनकी इस परेशानी का समाधान नहीं हो रहा है. इसलिए किसानों ने बैठक कर सरकार को चेतावनी दी है.

किसानों ने कहा कि अगर उनके खेतों में नहरी पानी नहीं पहुंचेंगा, तो पैदावार कैसे होगी? फसल ही किसान की आमदन का साधन होती है. फसल नहीं होगी, तो किसान अपने परिवार का पालन-पोषण करेगा? इसलिए शासन, प्रशासन को नए सिरे से कंक्रीट की माइनर का निर्माण करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- पंचायती जमीन पर दुकान लगाने के मामले में सरपंच के घर पर फायरिंग, एक युवक घायल

ये भी पढ़ें- पटवारियों की हड़ताल से लोग परेशान, बोले- सरकार जल्द पूरी करे मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.