जींद: जिले में सैकड़ों किसानों ने संगरूर से दिल्ली जाने वाले और हिसार से चंडीगढ़ जाने वाले हाईवे को जाम कर रखा है. किसानों ने इंटरनेट सेवा बंद करने के विरोध में खटकड़ और बद्दोवाल टोल प्लाजा पर जाम लगाया हुआ है. हाईवे को जाम करने में महिलाओं की भी पूरी भागीदारी है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के किसानों के जागने से सरकार बौखलाई, इसलिए किया इंटरनेट बंद: गुरनाम चढूनी
यहां धरना दे रहे किसानों की मांग है कि जब तक मोबाइल इंटरनेट सेवा को बहाल नहीं किया जाएगा, तब तक वो हाईवे को जाम रखेंगे. जिसके बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है. पुलिस ने रूट को बैरिकेडिंग के सहारे डायवर्ट कर दिया है, ताकि यात्रियों को परेशानी ना आए.
ये भी पढे़ं- चक्का जाम के लिए कमर कस रहे हरियाणा के किसान, 3 फरवरी को जींद में राकेश टिकैत की महापंचायत
वहीं इस किसानों द्वारा किए गए हाईवे जाम पर जिला उपायुक्त ने कहा कि जिले में स्थिति सामान्य है. किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है और पूरी तरह से शांति बहाल है. वहीं इंटरनेट सेवा पर जो रोक लगी है. इसपर डीसी ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया. उन्होंने इतना ही कहा कि ये निर्णय राज्य स्तर का है.