ETV Bharat / state

संसद की सुरक्षा में चूक मामला: नीलम के समर्थन में जींद में किसान संगठनों और खाप की पंचायत, तीन प्रस्ताव किए पारित - जींद में किसान और खापों की पंचायत

Khap Panchayat in support of Neelam: वीरवार को जींद में किसान संगठनों और खाप ने मिलकर नीलम के समर्थन में पंचायत की. इस पंचायत के दौरान कमेटी का गठन किया. जिसमें तीन मांगों के प्रस्ताव को पारित किया गया. पंचायत में नीलम को रिहा करने और उसपर से यूएपीए हटाने की मांग की.

Khap Panchayat in support of Neelam
Khap Panchayat in support of Neelam
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 14, 2023, 4:07 PM IST

नीलम के समर्थन में किसान संगठनों और खाप की पंचायत

जींद: संसद की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर हरियाणा के जींद जिले में खाप और किसान संगठनों ने मिलकर पंचायत की. इस पंचायत में तीन बड़े फैसले किए गए. पहला ये कि नीलम पर लगा यूएपीए (Unlawful Activities (Prevention) Act) हटाया जाए. दूसरा नीलम की रिहाई की जाए, तीसरा ये कि मीडिया मामले को तोड़ मरोड़कर ना दिखाए. उन्होंने फैसला किया कि अगर सरकार ने जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी तो हरियाणा के सभी किसान संगठन और खाप मिलकर महापंचायत करेंगे.

किसान नेता आजाद पालव ने कहा कि नीलम ने जो किया, वो सही किया है. क्योंकि लगातार देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि नीलम पढ़ी-लिखी और सभ्य लड़की है. वो तीन कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए किसानों के धरने में भी आती थी. इसके अलावा उसने जंतर-मंतर पर चले खिलाड़ियों के धरने में भी हिस्सा लिया है. वो अपनी आवाज को बुलंद करना चाहती है.

किसान नेता ने कहा कि दिल्ली के अंदर जो घटना घटी है. जिसमें बेटी नीलम ने अपनी आवाज को बुलंद किया है कि युवाओं को रोजगार दिया जाए, देश के अंदर जो तानाशाही चल रही है. उसे खत्म किया जाए. किसान-मजदूरों की समस्या को सुलझाया जाए, छोटे व्यापारी के हक में नीति बनाए, रिटायर्ड कर्मियों से किए वादों को सरकार पूरा करने का काम करे. नीलम का समर्थन के लिए इस पंचायत का आयोजन किया गया.

बेटी नीलम ने जो आवाज बुलंद की है. उसे समर्थन में ये पंचायत रखी गई है. इस पंचायत में कमेटी बनाकर तीन प्रस्ताव पारित किए हैं. पहला ये कि सरकार युवाओं को रोजगार दे, सरकार तुरंत प्रभाव से नीलम को रिहा करे और जो यूएपीए एक्ट को सरकार वापस ले. इन युवाओं की मंशा किसी को नुकसान पहुंचाने की नहीं थी. इसलिए इन पर से ऐसा संगीन एक्ट हटाया जाए- आजाद पालव, किसान नेता

ये भी पढ़ें- संसद की सुरक्षा चूक में हरियाणा कनेक्शन: हिरासत में नीलम और विक्की, तीसरा फरार आरोपी ललित उगलेगा राज!

ये भी पढ़ें-हरियाणा की रहने वाली नीलम के पक्ष आई खाप पंचायतें, UAPA हटाने की मांग, संसद के बाहर प्रदर्शन करने पर पुलिस हिरासत में नीलम

ये भी पढ़ें- संसद की सुरक्षा में चूक मामले में मुख्य साजिशकर्ता 'कोई और': पुलिस सूत्र

नीलम के समर्थन में किसान संगठनों और खाप की पंचायत

जींद: संसद की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर हरियाणा के जींद जिले में खाप और किसान संगठनों ने मिलकर पंचायत की. इस पंचायत में तीन बड़े फैसले किए गए. पहला ये कि नीलम पर लगा यूएपीए (Unlawful Activities (Prevention) Act) हटाया जाए. दूसरा नीलम की रिहाई की जाए, तीसरा ये कि मीडिया मामले को तोड़ मरोड़कर ना दिखाए. उन्होंने फैसला किया कि अगर सरकार ने जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी तो हरियाणा के सभी किसान संगठन और खाप मिलकर महापंचायत करेंगे.

किसान नेता आजाद पालव ने कहा कि नीलम ने जो किया, वो सही किया है. क्योंकि लगातार देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि नीलम पढ़ी-लिखी और सभ्य लड़की है. वो तीन कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए किसानों के धरने में भी आती थी. इसके अलावा उसने जंतर-मंतर पर चले खिलाड़ियों के धरने में भी हिस्सा लिया है. वो अपनी आवाज को बुलंद करना चाहती है.

किसान नेता ने कहा कि दिल्ली के अंदर जो घटना घटी है. जिसमें बेटी नीलम ने अपनी आवाज को बुलंद किया है कि युवाओं को रोजगार दिया जाए, देश के अंदर जो तानाशाही चल रही है. उसे खत्म किया जाए. किसान-मजदूरों की समस्या को सुलझाया जाए, छोटे व्यापारी के हक में नीति बनाए, रिटायर्ड कर्मियों से किए वादों को सरकार पूरा करने का काम करे. नीलम का समर्थन के लिए इस पंचायत का आयोजन किया गया.

बेटी नीलम ने जो आवाज बुलंद की है. उसे समर्थन में ये पंचायत रखी गई है. इस पंचायत में कमेटी बनाकर तीन प्रस्ताव पारित किए हैं. पहला ये कि सरकार युवाओं को रोजगार दे, सरकार तुरंत प्रभाव से नीलम को रिहा करे और जो यूएपीए एक्ट को सरकार वापस ले. इन युवाओं की मंशा किसी को नुकसान पहुंचाने की नहीं थी. इसलिए इन पर से ऐसा संगीन एक्ट हटाया जाए- आजाद पालव, किसान नेता

ये भी पढ़ें- संसद की सुरक्षा चूक में हरियाणा कनेक्शन: हिरासत में नीलम और विक्की, तीसरा फरार आरोपी ललित उगलेगा राज!

ये भी पढ़ें-हरियाणा की रहने वाली नीलम के पक्ष आई खाप पंचायतें, UAPA हटाने की मांग, संसद के बाहर प्रदर्शन करने पर पुलिस हिरासत में नीलम

ये भी पढ़ें- संसद की सुरक्षा में चूक मामले में मुख्य साजिशकर्ता 'कोई और': पुलिस सूत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.