ETV Bharat / state

7 फरवरी को टिकरी बॉर्डर के लिए किसान करेंगे पैदल कूच, खापों की महापंचायत में फैसला

जींद में 17 खापों और हजारों किसानों ने एक साथ महापंचायत की. महापंचायत में ये फैसला लिया गया कि बीजेपी-जेजेपी नेताओं का बहिष्कार किया जाएगा. साथ ही 7 फरवरी को टिकरी बॉर्डर के लिए खटखड़ टोल प्लाजा से पैदल कूचल किया जाएगा.

farmers and khap mahapanchayat in jind
farmers and khap mahapanchayat in jind
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 8:21 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 7:34 AM IST

जींद: किसान आंदोलन के समर्थन में हजारों किसानों की मौजूदगी में महापंचायत का का आयोजन हुआ. महापंचायत में 17 खापों ने हिस्सा लिया. इसकी अध्यक्षता सर्वजातीय खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान बरसोला ने की.

महापंचायत के माध्यम से जिले के लोगों से आह्वान किया गया कि वो भाजपा, जजपा के नेताओं को विवाह-शादियों के लिए न्योंता ना भेजें. ना ही इनके विवाह-शादियों के कार्यक्रमों में जाएं.

जींद में हुई किसानों और खापों की महापंचायत, लिए गए कई अहम फैसले

ये भी पढे़ं- राकेश टिकैत का समर्थन करने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे इनेलो नेता अभय चौटाला

खाप वक्ताओं ने कहा कि पूरा हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरा देश किसान नेता राकेश टिकैत के साथ है. ऐसे में केंद्र, यूपी सरकार राकेश टिकैत को अकेला ना समझे. महापंचायत में फैसला लिया गया कि 7 फरवरी को खटकड़ टोल से दिल्ली के टिकरी बॉर्डर के लिए पैदल कूच किया जाएगा.

ये भी पढे़ं- सतरोल खाप का फैसला: किसान आंदोलन के लिए हर गांव से लिया जाएगा 1 लाख रुपये चंदा

सतबीर पहलवान बरसोला ने कहा कि बीते चार दिनों से जींद से हजारों लोग दिल्ली धरने में जा चुके हैं. सरकार ने जो हमारे नेता की आंखों में आंसू लाए हैं उसी आंसूओं के साथ पूरे देश की जनता वहां पहुंची है.

ये भी पढे़ं- सांगवान खाप की सर्वजातीय पंचायत का फैसला: बीजेपी-जेजेपी नेताओं का करेंगे सामाजिक बहिष्कार

उन्होंने कहा कि सिंघु बॉर्डर पर जो पत्थरवा हुआ है वो भाजपा के लोग थे. भाजपा के लोगों का साथ पुलिस भी दे रही हैय सरकार टोल टैक्स से किसानों को उठाना चाहती है, लेकिन आज भी किसान जमे हुए हैं. जिले के दोनों टोल पर वाहनों का आना-जाना 26 दिसंबर से फ्री है.

जींद: किसान आंदोलन के समर्थन में हजारों किसानों की मौजूदगी में महापंचायत का का आयोजन हुआ. महापंचायत में 17 खापों ने हिस्सा लिया. इसकी अध्यक्षता सर्वजातीय खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान बरसोला ने की.

महापंचायत के माध्यम से जिले के लोगों से आह्वान किया गया कि वो भाजपा, जजपा के नेताओं को विवाह-शादियों के लिए न्योंता ना भेजें. ना ही इनके विवाह-शादियों के कार्यक्रमों में जाएं.

जींद में हुई किसानों और खापों की महापंचायत, लिए गए कई अहम फैसले

ये भी पढे़ं- राकेश टिकैत का समर्थन करने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे इनेलो नेता अभय चौटाला

खाप वक्ताओं ने कहा कि पूरा हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरा देश किसान नेता राकेश टिकैत के साथ है. ऐसे में केंद्र, यूपी सरकार राकेश टिकैत को अकेला ना समझे. महापंचायत में फैसला लिया गया कि 7 फरवरी को खटकड़ टोल से दिल्ली के टिकरी बॉर्डर के लिए पैदल कूच किया जाएगा.

ये भी पढे़ं- सतरोल खाप का फैसला: किसान आंदोलन के लिए हर गांव से लिया जाएगा 1 लाख रुपये चंदा

सतबीर पहलवान बरसोला ने कहा कि बीते चार दिनों से जींद से हजारों लोग दिल्ली धरने में जा चुके हैं. सरकार ने जो हमारे नेता की आंखों में आंसू लाए हैं उसी आंसूओं के साथ पूरे देश की जनता वहां पहुंची है.

ये भी पढे़ं- सांगवान खाप की सर्वजातीय पंचायत का फैसला: बीजेपी-जेजेपी नेताओं का करेंगे सामाजिक बहिष्कार

उन्होंने कहा कि सिंघु बॉर्डर पर जो पत्थरवा हुआ है वो भाजपा के लोग थे. भाजपा के लोगों का साथ पुलिस भी दे रही हैय सरकार टोल टैक्स से किसानों को उठाना चाहती है, लेकिन आज भी किसान जमे हुए हैं. जिले के दोनों टोल पर वाहनों का आना-जाना 26 दिसंबर से फ्री है.

Last Updated : Jan 31, 2021, 7:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.