ETV Bharat / state

जींद में बिजली विभाग का कारनामा, किसान को थमाया 2 महीने का एक लाख से ज्यादा का बिल

पीड़ित किसान सुनेहरा ने बताया कि वो लगातार बिजली के बिल भर रहा है. उसका औसतन बिल दो महीने में एक हजार रुपये से नीचे ही आता है. दिसंबर में भी उसने पूरा बिजली का बिल भर दिया था. अब की बार बिजली विभाग ने उसे एक लाख 9 सौ 44 रुपये का बिल थमा दिया है.

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 8:34 PM IST

one lakh electricity bill jind
जींद में बिजली विभाग का कारनामा

जींद: बिजली विभाग का अजीब कारनामा सामने आया है. बिजली विभाग ने किसान को दो महीने का एक लाख रुपये से भी ज्यादा का बिल भेज दिया है. बिल के आने से किसान परेशान है और बिजली विभाग के कर्मचारियों को इसका जिम्मेदार बता रहा है.

पीड़ित किसान सुनेहरा ने बताया कि वो लगातार बिजली के बिल भर रहा है. उसका औसतन बिल दो महीने में एक हजार रुपये से नीचे ही आता है. दिसंबर में भी उसने पूरा बिजली का बिल भर दिया था. अब की बार बिजली विभाग ने उसे एक लाख 9 सौ 44 रुपये का बिल थमा दिया है. किसान ने बताया बिजली विभाग के कर्मचारियों की वजह से उसे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

किसान का एक लाख बिजली का बिल

ये भी पढ़िए: CAA के समर्थन में उतरा VHP, 25 मार्च से चलाया जाएगा जनजागरण अभियान

क्या कहा बिजली विभाग के एसडीओ ने ?

जब इस बिल के बारे में बिजली विभाग के एसडीओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसान का बिल खेत का नहीं उसके घर का है और रीडिंग की गलती की वजह से ये बिल आया है. किसान का बिल जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा और आगे से रीडिंग लेने वाले कर्मचारियों को हिदायत दे दी गई है कि अब लोगों की मीटर की रीडिंग सही लेकर आएं. वरना उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जींद: बिजली विभाग का अजीब कारनामा सामने आया है. बिजली विभाग ने किसान को दो महीने का एक लाख रुपये से भी ज्यादा का बिल भेज दिया है. बिल के आने से किसान परेशान है और बिजली विभाग के कर्मचारियों को इसका जिम्मेदार बता रहा है.

पीड़ित किसान सुनेहरा ने बताया कि वो लगातार बिजली के बिल भर रहा है. उसका औसतन बिल दो महीने में एक हजार रुपये से नीचे ही आता है. दिसंबर में भी उसने पूरा बिजली का बिल भर दिया था. अब की बार बिजली विभाग ने उसे एक लाख 9 सौ 44 रुपये का बिल थमा दिया है. किसान ने बताया बिजली विभाग के कर्मचारियों की वजह से उसे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

किसान का एक लाख बिजली का बिल

ये भी पढ़िए: CAA के समर्थन में उतरा VHP, 25 मार्च से चलाया जाएगा जनजागरण अभियान

क्या कहा बिजली विभाग के एसडीओ ने ?

जब इस बिल के बारे में बिजली विभाग के एसडीओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसान का बिल खेत का नहीं उसके घर का है और रीडिंग की गलती की वजह से ये बिल आया है. किसान का बिल जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा और आगे से रीडिंग लेने वाले कर्मचारियों को हिदायत दे दी गई है कि अब लोगों की मीटर की रीडिंग सही लेकर आएं. वरना उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Intro:Body:
जींद में बिजली विभाग का अजीब कारनामा सामने आया है बिजली विभाग ने किसान को दो माह का एक लाख से ज्यादा रुपये का बिल भेज है , इस बिल को लेकर किसान परेशान है और बिजली विभाग के कर्मचारियों को इसका जिम्मेदार बता रहा है
 

पीड़ित किसान सुनेहरा ने बताया कि वह लगातार बिजली के बिल भर रहा है। उसका औसतन बिल दो माह में एक हजार रुपये से नीचे ही आता है। दिसंबर में भी उसने पूरा बिल बिजली का भर दिया था। अब की बार बिजली विभाग ने उसे एक लाख 9 सौ 44 रुपये बिल थमा दिया। किसान ने बताया बिजली विभाग के कर्मचारियों की वजह से उसे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बाइट - सुनेहरा , पीड़ित किसान
 

जब इस बिल के बारे में बिजली विभाग के sdo  से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसान का बिल खेत का नहीं उसके घर का है और रीडिंग की गलती की वजह से यह बिल आया हुआ है किसान का बिल जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा और आगे से रीडिंग लेने वाले कर्मचारियों को हिदायत दे दी गई है कि आगे से लोगों की मीटर की रीडिंग सही लेकर आएं ,

बाइट - विरेन्द्र मलिक एसडीओ


   Conclusion:गौरतलब है जींद हरियाणा का सबसे बड़ा डिफाल्टर जिला है जींद जिले में बिजली विभाग का करीब 8 अरब से भी ज्यादा बिजली बिल बकाया है जिसको लेकर विभाग बिल भरवाने की पुरजोर कोशिशें कर रहा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.