जींद: रविवार को जींद में किसानों और जिला प्रसाशन के अधिकारियों के बीच बैठक हुई जिसमें किसानों ने अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि वो 26 जनवरी के कार्यक्रम में कोई बाधी नहीं डालेंगे. किसानों ने कहा कि अगर आम नागरिक झंडा फहराता है तो कोई विरोध नहीं होगा लेकिन मौजूदा सरकार का कोई नेता झंडा फहराता है तो उसका विरोध किया जाएगा.
वहीं जींद के जिला उपायुक्त का कहना कि किसानों के साथ बड़े सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिटिंग हुई है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शांति भंग नहीं होने दी जाएगी और किसानों से उम्मीद है की वो शांति बनाएं रखेंगे.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: किसान परेड को लेकर डीएसपी ने लोगों के साथ की बैठक, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की दी सलाह
किसानों की बैठक को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 26 जनवरी को जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों के ट्रैक्टरों को रोका नहीं जाएगा लेकिन अगर कोई हुड़गंद करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.