जींद: बस स्टैंड पर छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध करने पर 30 दिसंबर को हुई युवक नवीन की चाकू से गोदकर हत्या करने के आरोपी अजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इससे पहले पुलिस दो आरोपियों आशीष और बादल को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले चुकी है.
बता दें कि 30 दिसंबर को एक छात्रा महिला कॉलेज से लौट रही थी. जब छात्रा बस स्टैंड पर पहुंची तो नंदगढ़ गांव निवासी आशीष और उसके साथियों ने छात्रा पर फब्तियां कसना शुरू कर दिया. डरी सहमी लड़की ने इसकी जानकारी अपने भाई को फोन पर दी. जिसके बाद छात्रा के भाई ने इसकी जानकारी अपने दोस्त जितेंद्र को दी.
जितेंद्र अपने दोस्त नवीन, प्रवीन, अमन, अजय को लेकर बस स्टैंड पर पहुंचा. जब उन्होंने आरोपी आशीष का विरोध किया तो उसके साथी अजय और बादल अपने आधा दर्जन साथियों के साथ वहां पर पहुंच गए. जहां पर दोनों गुटों के बीच में झगड़ा हो गया. इसी दौरान आरोपी अजय ने चाकू से नवीन और जितेंद्र पर हमला कर दिया. नवीन के छाती में चाकू लगने से मौत हो गई.
ये भी पढ़िए: छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने की महिला की पिटाई, CCTV में कैद वारदात
वारदात को अंजाम देते ही आरोपी वहां से फरार हो गए. सिविल लाइन पुलिस ने नवीन के पिता सुल्तान की शिकायत पर गांव नंदगढ़ निवासी आशीष, अजय, शर्मा नगर निवासी बादल को नामजद करके अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. पुलिस ने आशीष और बादल को मंगलवार को गिरफ्तार करके चार दिन के रिमांड पर लिया था. अजय तब से फरार चल रहा था, जिसे अब पुलिस ने पकड़ लिया है.