जींद: नरवाना के माल-गोदाम रोड पर एक बुजुर्ग किराना दुकानदार की तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई. वारदात को दो नकाबपोश बदमाशों ने अंजाम दिया. जिनका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. हत्या की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
गौरतलब है कि शहर के माल-गोदाम रोड पर स्थित एक किराना दुकानदार रत्नलाल अपनी दुकान में रोजाना की तरह बैठा हुआ था. इतने में बाइक सवार 2 युवक आए और उन्होंने दुकानदार से सिगरेट मांगी. सिगरेट लेने के तुरंत बाद दुकानदार और उन युवकों में कुछ बातचीत हुई. इतने में उन युवकों ने दुकानदार पर तेजधार हथियार से धावा बोल दिया और वो बुरी तरह घायल हो गया. तेजधार हथियार से वार करने के बाद दोनों नकाबपोश तुरंत मौके से फरार हो गए.
आस-पास के दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद शहर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल दुकानदार को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया.
ये भी पढ़िए: रोहतक के चांदी गांव में दुकान के अंदर फंदे से लटका मिला मैकेनिक
वहीं शहर में लगातार हो रही घटनाओं से शहर के लोग सहमे हुए हैं. शहर थाना प्रभारी नरवाना राकेश ने बताया कि शहर के माल-गोदाम रोड पर हुई वारदात की सूचना मिली थी. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.