जींद: शुक्रवार को हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उचाना विधानसभा क्षेत्र को करीब 34 करोड़ रुपये की चार विकास परियोजनाओं की सौगात दी. उपमुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र के घोघडिया गांव नागदेव पार्क में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया. यहां डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उचाना से लितानी तक सड़क की चौड़ाई बढ़ेगी. इसके निर्माण कार्य को लेकर शिलान्यास किया गया है.
उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से उचाना कलां, उचाना खुर्द, काकड़ोद, नचारखेड़ा, दुर्जनपुर, उदयपुर के अलावा लितानी गांव के ग्रामीणों, वाहन चालकों को इसका फायदा होगा. सात जुलाई 2025 तक ये कार्य पूरा होगा. पीडब्ल्यूडी द्वारा 3137 लाख रुपये की राशि इस पर खर्च की जाएगी. डिप्टी सीएम ने घोघडिया से कसूहन के रास्ते बड़ौदा तक जाने वाली सड़क जिसके निर्माण पर 280 लाख रुपये खर्च हुए है. जिसका उद्घाटन किया है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि घोघडिया गांव के घोघडिया-नगूरां रोड से नागदेव मंदिर तक 49 लाख से बने पक्के रास्ते, घोघडिया में 30 लाख से बने नॉलेज सेंटर का उद्घाटन डिप्टी सीएम ने किया. डिप्टी सीएम ने दावा किया कि देश की आजादी के बाद जितनी सड़कों का निर्माण उचाना में अब हुआ है. उतना आज तक नहीं हुआ है. सवा चार साल में विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग कामों पर एक हजार करोड़ रुपये के आस पास की राशि खर्च की गई है.
उन्होंने कहा कि आज उचाना विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला घोघडिया गांव में करीब छह घंटे तक रहे. 30 से अधिक कार्यकर्ताओं, सामूहिक रूप से विभिन्न समाज के लोगों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया गया. अपने कार्यक्रम में उन्होंने बुजुर्गों को अपने पास बुला कर उनके द्वारा जो समस्या बताई गई, उसका समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने मुंबई में किया देश के सबसे लंबे पुल 'अटल सेतु' का उद्घाटन