जींद: सफीदों क्राइम ब्रांच की टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नशा तस्करों के पास से 505 ग्राम चरस बरामद की है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान संजय और विक्रम के रूप में हुई है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला अपराध शाखा सफीदों की टीम एएसआई कमल सिंह के नेतृत्व में रत्ताखेडा रोड पर गश्त कर रही थी. इस दौरान सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि संजय और विक्रम नाम के दो नशा तस्कर नशा बेचने की तैयारी में बुढ़ाखेड़ा गांव में है.
सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बुढ़ाखेड़ा से होशियारपुरा रोड रेलवे अंडरपास से आगे नाकांदी कर वाहनों की सख्ती से चेकिंग शुरू की. कुछ देर बात खरक गागर व कालवा गांव की तरफ से रेलवे लाइन के साथ लगते रास्ते से बाइक सवार दो शख्स आते दिखाई दिए. जिन्हें पुलिस ने रुकवाकर चेकिंग की तो बाइक के पीछे बैठा शख्स भागने लगा. पुलिस ने दोनों बाइक सवार को काबू कर लिया. ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बुलाकर दोनों की चेकिंग की गई.
इस दौरान आरोपियों के पास से बैग बरामद हुआ. जिसमें स 505 ग्राम सुल्फा यानी चरस बरामद हुई. सीआईए टीम सफीदों ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. जींद पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि हरियाणा पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी है. नशे के खिलाफ लगाम लगाने के लिए पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जींद पुलिस गश्त पर थी. इस दौरान उन्हें नशा तस्करों की जानकारी मिली. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड के दौरान उससे ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि इसके तार कहां तक जुड़े हैं.