जींद: नागरिक अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा शर्मा को साल 2018 में नसबंदी के ऑपरेशन में बेहतरीन कार्य करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सम्मानित किया है. बीते दिनों पंचकूला में हुए राज्य स्तरीय समारोह में नेशनल हेल्थ मिशन की एमडी आईएएस अमनीत पी कुमार ने डॉ. नेहा शर्मा को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया है. नसबंदी ऑपरेशन करने में डॉ. नेहा शर्मा प्रदेशभर में दूसरे स्थान पर रही हैं.
साल 2018 में किए 1134 नसबंदी ऑपरेशन
ग्वालियर से एमबीबीएस और एमडी डॉ. नेहा शर्मा ने साल 2018 के दौरान 1134 नसबंदी के सफल ऑपरेशन किए. वैसे उनका मुख्य कार्य नॉर्मल डिलीवरी कराना और सिजेरियन है, लेकिन पिछले वर्ष जिले में गायनी स्पेशलिस्ट की संख्या कम थी, इसलिए डॉ. नेहा को सिविल अस्पताल में डिलीवरी के केसों के अलावा नसबंदी के ऑपरेशन की जिम्मेदारी भी दी गई.
ये भी पढ़ें- 'मेरी फसल,मेरा ब्यौरा' योजना को लेकर प्रशासन सख्त, डीसी ने एक पटवारी को किया सस्पेंड
उन्होने जींद के अलावा उचाना, नरवाना, सफीदों और जुलाना के अस्पताल में भी नसबंदी के ऑपरेशन किए. डॉ. नेहा शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के परिवार एंव कल्याण मंत्रालय की और से जनसंख्या नियंत्रण के लिए काफी महत्वकांक्षी योजना चलाई जा रही है. जिसके तहत अगर कोई महिला डिलीवरी के सात दिन के अंदर नसबंदी करवाती है तो उसको 2200 रुपये और इसके बाद करवाती है तो 1400 रुपये दिए जाते हैं.