ETV Bharat / state

जींद: सबसे बेहतरीन नसबंदी ऑपरेशन करने के लिए डॉ. नेहा शर्मा को मिला अवॉर्ड

जींद नागरिक अस्पताल की डॉक्टर नेहा शर्मा को स्वास्थ्य विभाग ने सम्मानित किया है. उन्हें ये सम्मान सबसे बेहतरीन तरीके से नसबंदी के ऑपरेशन करने के लिए मिला है.

Dr. Neha Sharma received the award
Dr. Neha Sharma received the award
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 7:37 AM IST

जींद: नागरिक अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा शर्मा को साल 2018 में नसबंदी के ऑपरेशन में बेहतरीन कार्य करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सम्मानित किया है. बीते दिनों पंचकूला में हुए राज्य स्तरीय समारोह में नेशनल हेल्थ मिशन की एमडी आईएएस अमनीत पी कुमार ने डॉ. नेहा शर्मा को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया है. नसबंदी ऑपरेशन करने में डॉ. नेहा शर्मा प्रदेशभर में दूसरे स्थान पर रही हैं.

साल 2018 में किए 1134 नसबंदी ऑपरेशन
ग्वालियर से एमबीबीएस और एमडी डॉ. नेहा शर्मा ने साल 2018 के दौरान 1134 नसबंदी के सफल ऑपरेशन किए. वैसे उनका मुख्य कार्य नॉर्मल डिलीवरी कराना और सिजेरियन है, लेकिन पिछले वर्ष जिले में गायनी स्पेशलिस्ट की संख्या कम थी, इसलिए डॉ. नेहा को सिविल अस्पताल में डिलीवरी के केसों के अलावा नसबंदी के ऑपरेशन की जिम्मेदारी भी दी गई.

डॉ. नेहा शर्मा को सबसे बेहतरीन नसबंदी ऑपरेशन करने के लिए मिला अवॉर्ड, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- 'मेरी फसल,मेरा ब्यौरा' योजना को लेकर प्रशासन सख्त, डीसी ने एक पटवारी को किया सस्पेंड

उन्होने जींद के अलावा उचाना, नरवाना, सफीदों और जुलाना के अस्पताल में भी नसबंदी के ऑपरेशन किए. डॉ. नेहा शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के परिवार एंव कल्याण मंत्रालय की और से जनसंख्या नियंत्रण के लिए काफी महत्वकांक्षी योजना चलाई जा रही है. जिसके तहत अगर कोई महिला डिलीवरी के सात दिन के अंदर नसबंदी करवाती है तो उसको 2200 रुपये और इसके बाद करवाती है तो 1400 रुपये दिए जाते हैं.

जींद: नागरिक अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा शर्मा को साल 2018 में नसबंदी के ऑपरेशन में बेहतरीन कार्य करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सम्मानित किया है. बीते दिनों पंचकूला में हुए राज्य स्तरीय समारोह में नेशनल हेल्थ मिशन की एमडी आईएएस अमनीत पी कुमार ने डॉ. नेहा शर्मा को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया है. नसबंदी ऑपरेशन करने में डॉ. नेहा शर्मा प्रदेशभर में दूसरे स्थान पर रही हैं.

साल 2018 में किए 1134 नसबंदी ऑपरेशन
ग्वालियर से एमबीबीएस और एमडी डॉ. नेहा शर्मा ने साल 2018 के दौरान 1134 नसबंदी के सफल ऑपरेशन किए. वैसे उनका मुख्य कार्य नॉर्मल डिलीवरी कराना और सिजेरियन है, लेकिन पिछले वर्ष जिले में गायनी स्पेशलिस्ट की संख्या कम थी, इसलिए डॉ. नेहा को सिविल अस्पताल में डिलीवरी के केसों के अलावा नसबंदी के ऑपरेशन की जिम्मेदारी भी दी गई.

डॉ. नेहा शर्मा को सबसे बेहतरीन नसबंदी ऑपरेशन करने के लिए मिला अवॉर्ड, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- 'मेरी फसल,मेरा ब्यौरा' योजना को लेकर प्रशासन सख्त, डीसी ने एक पटवारी को किया सस्पेंड

उन्होने जींद के अलावा उचाना, नरवाना, सफीदों और जुलाना के अस्पताल में भी नसबंदी के ऑपरेशन किए. डॉ. नेहा शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के परिवार एंव कल्याण मंत्रालय की और से जनसंख्या नियंत्रण के लिए काफी महत्वकांक्षी योजना चलाई जा रही है. जिसके तहत अगर कोई महिला डिलीवरी के सात दिन के अंदर नसबंदी करवाती है तो उसको 2200 रुपये और इसके बाद करवाती है तो 1400 रुपये दिए जाते हैं.

Intro:Body: जींद के नागरिक अस्पताल की महिला रोग चिकित्सक डाक्टर नेहा शर्मा को वर्ष 2018 में नसबंदी के आॅपरेशन में बेहतरीन कार्य करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने उन्हे सम्मानित किया है गत दिनों पंचकुला में हुए राज्य स्तरीय समारोह  में नेशनल हैल्थ मिशन की एमडी आईएएस अमनीत पी कुमार ने डाक्टर नेहा शर्मा को अवार्ड देकर सम्मानित किया है नसबंदी ऑपरेशन में प्रदेश भर में द्वितीय रही डाक्टर नेहा शर्मा


ग्वालियर से एमबीबीएस एंव एमडी डाक्टर नेहा शर्मा ने वर्ष 2018 के दौरान 1134 नलबंदी के सफल ऑपरेशन किए है। वैसे उनका मुख्य कार्य नाॅर्मल डिलिवरी कराना अथवा सिजेरियन था लेकिन पिछले वर्ष जिले  में गायनी स्पेशलिस्ट की संख्या कम थी। इसलिए डाक्टर नेहा को सिविल अस्पताल में डिलीवरी के केसों के अलावा नसबंदी
 के आॅपेरशन की जिम्मेदारी भी दी गई।उन्होने जींद के अलावा उचाना,नरवाना, और सफीदों तथा जुलाना के अस्पताल में भी नलबंदी के आॅपरेशन किए।



डाक्टर नेहा शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के परिवार एंव कल्याण मंत्रालय की और से जनसंख्यां नियंत्रण के लिए काफी महत्कांक्षी योजना चलाई जा रही जिसके तहत  यदि कोई महिला डिलिवरी के सात दिन के अंदर नसबंदी करवाती है तो उसके 2200 रूपए और तथा इसके बाद  करवाती है तो 1400 रूपए एंव 200 मोटीवेटर को दिए जाते है ।उन्होने बताया कि वर्ष 2018 में उन द्वारा1134 महिला नसबंदी के केस किए जिसके विभाग की एमडी ने उन्हे प्रदेश भर में द्वितीय आने पर उन्हे अवार्ड देकर सम्मानित किया।

बाइटः-2 डाक्टर नेहा शर्मा स्त्री रोग विशैषज्ञ नागरिक अस्पताल जींदConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.