जींद: मौसम का मिजाज लगातार ठंडा बना हुआ है. जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है. बीती रात फुहार के रूप में ओस गिरी. जो फसलों के लिए फायदेमंद है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. रविवार को अधिकतम तापमान 11 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम में आर्द्रता 74 प्रतिशत तथा हवा की गति पांच किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार आकाश में बादलवाई बनी रहेगी और ठंड से भी राहत मिलने के आसार नहीं है.
पिछले दस दिनों से कड़ाके की ठंड जारी है. तापमान में गिरावट और सूखी ठंड से फसलों पर विपरीत प्रभाव देखने को मिल रहा है. बीती देर शाम से लेकर ओस फुहारों के रूप में रात भर गिरती रही. फुहार के रूप में गिरी ओस फसलों के लिए संजीवनी साबित हुई है. जिससे फसलों को काफी फायदा मिलेगा. किसानों का कहना है कि फसल में अच्छा फुटाव होगा और अच्छी ग्रोथ मिलेगी.
कड़ाके की ठंड का असर जन जीवन पर साफ देखने को मिल रहा है. जिसके चलते लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है. ठंड के कारण लोग देरी से घरों से बाहर निकल रहे हैं और जल्दी कामकाज निपटा कर घरों में दुबक रहे हैं. रविवार को दिन की शुरुआत कोहरे की सफेद चादर के साथ हुई. इस प्रचंड ठंड के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे. जिन लोगों को मजबूरन बाहर निकलना पड़ा वो भी परेशान नजर आए.
फिलहाल ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम परिवर्तनशील होने जा रहा है. मौसम विभाग ने 9 जनवरी को गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है. जिसके चलते ठंड के और अधिक बढ़ने के आसार है. हालांकि धूप न निकलने के कारण फसलों पर विपरीत प्रभाव भी पड़ रहा है.
पाडू पिडारा कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. राजेश ने बताया की 8 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रियता का असर देखने को मिलेगा. 9 जनवरी को बूंदाबांदी की संभावना है. जिससे फसलों को फायदा पहुंचेगा. तापमान में भी गिरावट आएगी. फिलहाल ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है.
ये भी पढ़ें: सर्दी का अटैक! लोग ही नहीं बेजुबान भी अलाव सेंकते आए नजर
ये भी पढ़ें: हरियाणा में कोहरे और सर्दी का डबल अटैक! ऑरेंज अलर्ट जारी