ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जींद पुलिस को दी 25 बाइक्स

author img

By

Published : Mar 15, 2020, 11:49 PM IST

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जींद पुलिस को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 25 होण्डा मोटरसाइकिल भेंट की. इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन से सभी मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

deputy cm dushyant chautala gave 25 honda bikes to jind police
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जींद पुलिस को दी 25 होण्डा बाइक्स

जींद: सूबे के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को जींद पुलिस को होण्डा कंपनी की 25 मोटरसाइकिल दी. ये सभी मोटरसाइकिल अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं. उन्होंने स्थानीय पुलिस लाईन से सभी मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे.

इस संबंध में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पहली बार हरियाणा में हुआ है कि महिला पुलिस कर्मचारी मोटरसाइकिल पर राइडर हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक लोग महिला पुलिसकर्मियों को सिर्फ स्कूटी पर गश्त करते देखे होंगे. उन्होंने कहा कि इन राइडर्स से गर्ल्स स्कूल, कॉलेज और उसके आसपास के क्षेत्रों में पुलिस विभाग को पेट्रोलिंग करने में मदद मिलेगी.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जींद पुलिस को दी 25 बाइक्स

बता दें कि पिछले लंबे समय से जींद पुलिस के पास वाहनों की बड़ी भारी कमी थी. जींद पुलिस लगातार सरकार से 42 पेट्रोलिंग बाइक्स की मांग कर रही थी. अब इन बाइक्स की मदद से जींद शहर के उन कॉलोनी और बस्तियों में पेट्रोलिंग की जा सकेगी. जहां पर गलियां होने की वजह से गाड़ियां नहीं पहुंच पाती थी.

ये भी पढ़ें- कोरोना: प्रदेश में रैलियों पर रोक, किसी ने नियम तोड़ा तो होगी कानूनी कार्रवाई- गृह मंत्री

जींद: सूबे के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को जींद पुलिस को होण्डा कंपनी की 25 मोटरसाइकिल दी. ये सभी मोटरसाइकिल अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं. उन्होंने स्थानीय पुलिस लाईन से सभी मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे.

इस संबंध में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पहली बार हरियाणा में हुआ है कि महिला पुलिस कर्मचारी मोटरसाइकिल पर राइडर हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक लोग महिला पुलिसकर्मियों को सिर्फ स्कूटी पर गश्त करते देखे होंगे. उन्होंने कहा कि इन राइडर्स से गर्ल्स स्कूल, कॉलेज और उसके आसपास के क्षेत्रों में पुलिस विभाग को पेट्रोलिंग करने में मदद मिलेगी.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जींद पुलिस को दी 25 बाइक्स

बता दें कि पिछले लंबे समय से जींद पुलिस के पास वाहनों की बड़ी भारी कमी थी. जींद पुलिस लगातार सरकार से 42 पेट्रोलिंग बाइक्स की मांग कर रही थी. अब इन बाइक्स की मदद से जींद शहर के उन कॉलोनी और बस्तियों में पेट्रोलिंग की जा सकेगी. जहां पर गलियां होने की वजह से गाड़ियां नहीं पहुंच पाती थी.

ये भी पढ़ें- कोरोना: प्रदेश में रैलियों पर रोक, किसी ने नियम तोड़ा तो होगी कानूनी कार्रवाई- गृह मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.